पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उपनिरीक्षक का शव मंगलवार को भारत को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उपनिरीक्षक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू में पिछले सप्ताह एक नदी में डूब गये थे। अधिकारियों ने बताया कि पारितोष मंडल का शव पाकिस्तान क्षेत्र में मिला था और पाकिस्तान रेंजर्स ने शव मिलने के बारे में सूचित किया था।
मंडल और दो अन्य जवान 28 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान अरनिया सेक्टर में स्थित एईक नाला में मंडल लापता हो गये थे। उन्होंने बताया कि मंडल की तलाश में बीएसएफ और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की ग्रामीणों ने भी मदद की थी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- आतंकियों का वित्त पोषण करने के लिए किसी भी समय काली सूची में जा सकता है पाकिस्तान
अधिकारियों ने बताया कि जिस नदी में सैनिक डूबा था, उसका स्तर भारी बारिश के कारण बढ़ा हुआ था। मंडल (54) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रहने वाले थे।