कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट पैंगोंग सो (झील) पर चीन द्वारा पुल का निर्माण किए जाने संबधी खबरों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी ‘खामोशी’ की गूंज बहुत तेज है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की खामोशी की गूंज बहुत तेज है। हमारी जमीन, हमारे लोग और हमारी सीमाएं इससे कहीं बेहतर की हकदार हैं।’’कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि चीन एलएसी के बहुत निकट एक पुल का निर्माण कर रहा है जो झील के उत्तरी किनारे को दक्षिणी किनारे से जोड़ेगा।
यही है चीन को लाल आंख दिखाने की नीतिPM’s silence is deafening.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 4, 2022
Our land, our people, our borders deserve better. pic.twitter.com/YKcNmliiVN
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी पुल के निर्माण से संबंधित एक खबर को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ चीन चाहे उकसाए, पैंगोंग सो पर पुल बनाए, डेपसांग में वाई जंक्शन तक क़ब्ज़ा करे, गोगरा हॉट स्प्रिंग्स पर क़ब्ज़ा करे, अरुणाचल प्रदेश में सैन्य गांव बसाए, डोक़लाम इलाक़े में नए निर्माण करे... पर मोदी जी चुप हैं ! यही है चीन को लाल आंख दिखाने की नीति?’’
चीन चाहे उकसाए,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 4, 2022
पंगोंग सो लेक पर पुल बनाए,
डेपसंग प्लेंज़ में Y जंक्शन तक क़ब्ज़ा करे,
गोगरा होट स्प्रिंग्स पर क़ब्ज़ा करे,
अरुणाचल में सैन्य गाँव बसाए,
डोक़लम इलाक़े में नए निर्माण करे..,,
पर मोदी जी चुप हैं !
यही है #China को लाल आँख दिखाने की नीति? pic.twitter.com/5OEP9r7oxu
‘डबल इंजन’ की सरकार की वजह से क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं, मणिपुर में बोले PM मोदी
