कोरोना महामारी के कारण रेलवे की ओर से तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई थी। जिसके तहत यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बंद किया गया था। लेकिन देश में अब संक्रमण के मामले निम्नतम स्तर पर है जिसको देखते हुए यात्रियों को सुविधाएं फिर से दी जाने लगी हैं।
पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 7 अप्रैल से यात्रियों को रेलयात्रा के दौरान लिनन (बेडरोल) की सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर पश्चिमी रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर ट्रेनों से जुड़ी जानकारी भी साझा की। गौरतलब है कि कोरोना के कारण रेलवे ने बेडरोल की सुविधा को बंद किया गया था। लंबे समय तक उपयोग नहीं होने से बेडरोल खराब भी हो गए, जिस कारण अब रेलवे को नया स्टॉक खरीद रहा है। स्टॉक में कमी होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कई यात्रियों ने इसको लेकर शिकायतें भी दर्ज करवाई हैं।
Passengers to please note that Linen services will resume in 12951 Mumbai - New Delhi Rajdhani Exp ,12953 Mumbai-Nizamuddin A K Rajdhani Exp & 12957 Ahmedabad - New Delhi Swarnjayanti Rajdhani Exp from 07th April 2022.
— Western Railway (@WesternRly) March 23, 2022
Provision of linen in other WR trains will be notified soon. pic.twitter.com/tVYKcuhpAB
7 अप्रैल से इन ट्रेनों में मिलेगी लिनन की सुविधा
ट्रेन संख्या: 12951 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल से हज़रत निज़ामुद्दीन को जाने वाली अगस्त क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद से नई दिल्ली को जाने वाली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस
8 अप्रैल से इन ट्रेनों में मिलेगी लिनन की सुविधा
ट्रेन संख्या 12952 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12954 हज़रत निज़ामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल को जाने वाली अगस्त क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली से अहमदाबाद को जाने वालीस्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस