लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

गया में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, 6 यात्री घायल, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का पहिया टूटा, बड़ा हादसा टला

NULL

सोमवार को दिन में 12.20 की जगह शाम 5.45 बजे गया स्टेशन से छूटने की वजह से गया-हावड़ा एक्सप्रेस के पैसेंजर आखिरकार आपा खो बैठे। गया से करीब साढ़े पांच घंटे विलंब से छूटी ट्रेन को पुन: मानपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। गुस्सा व तनाव के माहौल में यात्री मानपुर स्टेशन पर रुक-रुक कर बवाल कर ही रहे थे कि सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी मानपुर पहुंची तभी कुछ अज्ञात लोगो द्वारा पथराव फेंकने के बाद अफरातफरी मच गई। इसमें आधा दजर्न यात्रियों के घायल होने की सूचना है। कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा भी रद कर दी। हालांकि, आंशिक मरम्मत के बाद ट्रेन को करीब एक घंटा विलंब से 11.50 बजे रात में रवाना कर दिया गया।

दरअसल, इससे पहले गया से हावड़ा जा रही ट्रेन को मानपुर जंक्शन पर एक घंटे से रोककर रखा गया था, क्योंकि पुलिया निर्माण में लगा क्रेन टूट जाने से ट्रैक बाधित था। यह घटना शाम सात बजे की है। आक्रोशित यात्रियों ने जंक्शन पर पथराव कर दिया। आरपीएफ के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हुई। इस ट्रेन को ट्रैक क्लीयर होने के बाद रात 12 बजे के करीब चलाए जाने का निर्णय लिया गया।

इस बीच राजधानी एक्सप्रेस करीब 10.35 बजे यहां से गुजरने लगी तो वहां मौजूद आक्रोशित यात्री इस पर पत्थर बरसाने लगे। हालांकि, यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें असामाजिक तत्वों का हाथ तो नहीं। आरपीएफ इंस्पेक्टर इसकी छानबीन कर रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की लगभग सभी बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। राजधानी एक्सप्रेस का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बी थ्री बोगी में यात्रा कर रहे रविशेखर, नेहा गुप्ता और शोभा गुप्ता बच्चे के साथ सियालदह से दिल्ली जा रहे थे। इन्हें भी चोट आई। इनलोगों ने अपनी यात्रा रद कर दी। उन्होंने कहा कि ट्रेन में कोई सुरक्षा नहीं है, ऐसे में कैसे यात्रा की जा सकती है।

उधर, वजीरगंज डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि देर रात तक मानपुर स्टेशन पर नाराज यात्रियों का कहर जारी था। गुस्सायी भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी भी कर दी थी। उनके मुताबिक, उग्र यात्रियों को समझाने-बुझाने का प्रयास आधी रात के बाद तक जारी था।  इस बीच माहौल शांत होने के इंतजार में जोधपुर हावड़ा, पटना-हटिया, भुवनेश्वर राजधानी आदि जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गया, बंधुआ व अन्य स्टेशनों पर रोक कर रखी गयी थीं।

ट्रेन का पहिया टूटा, बड़ा हादसा टला

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह एक ट्रेन का पहिया टूटने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़ आठ बजे ट्रेन क्रमांक 15015 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का कोच ए 2 का एक पहिया टूट गया। घटना की जानकारी लगते ही आमला से सुधार कार्य के लिए अमला भेजा गया है। इस घटना के बाद बैतूल पहुंची जीटी एक्सप्रेस को लगभग 20 मिनट तक बैतूल स्टेशन पर रोका गया।

WheatBreak

बताया जा रहा है कि ट्रेन मुलताई से करीब 60 किलोमीटर दूर थी, तभी  A 2 कोच का एक पहिया तेज आवाज के साथ टूट गया। जिस जगह का पहिया टूटा, उसके ऊपर की बर्थ पर यात्रा कर रही महिला के हाथ मे गंभीर चोट लगी है। हादसे के फौरन बाद स्टाफ ने मुआयना किया तो पहिया टूटा मिला। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि ट्रेन को ठीक होने में अभी समय लगेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।