कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्रियों को टीका लगाया जाएगा। आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए प्रधानमंत्री और बाकी नेता टीका लगवाएंगे। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है।
हालांकि, वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कब शुरू होगा इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि टीकाकरण की शुरुआत वाले दिन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15223 नए केस, 19965 मरीज हुए ठीक
देश में फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण चल रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन के बाद कोई लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद आम लोगों में वैक्सीन को लेकर डर का माहौल है। इसी डर को दूर करने और लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए अब प्रधानमंत्री समेत अन्य लोग वैक्सीन लगवाएंगे।