लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने दिया 5 P का मंत्र, कहा- अब UP Super-Hit Performance देने के लिए तैयार

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में लगे कंपनियों के स्टालों पर जाकर उनका अवलोकन किया। इस समिट के दौरान मोदी के साथ राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और अधिकारी भी थे। वही, इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है।

modi

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां निवेश मित्र की शुरुआत की, इस प्लेटफॉर्म के जरिए उद्योगों के लिए ऑनलाइन सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि काफी समय में यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, पहले की स्थिति काफी खराब थी ये यूपी के लोग जानते हैं। पहले यहां के लोग भय के माहौल में जी रहे थे, इसलिए उद्योगों का आना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि उस माहौल से अब यूपी निकल चुका है, यूपी में बदलाव दिख रहा है। यहां अब वो नींव तैयार हो चुकी है, जिसपर न्यू उत्तर प्रदेश की दीवार तैयार होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी की कहावत है। पीएम ने कहा कि इस साल बजट में प्रस्ताव किया गया था कि देश में दो डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इनमें एक उत्तर प्रदेश में बनेगा, ये कॉरिडोर बुंदेलखंड में बनाया जाएगा। ये आगरा-अलीगढ़-कानपुर-झांसी-चित्रकूट में बनेगा। इससे करीब ढाई लाख लोगों रोजगार मिलेगा। वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए 20000 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

pm modi

उन्होंने कहा कि यहां पर मलीहाबाद के आम फेमस है, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, फिरोजाबाद का कांच चमक दिखाता है, आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र भी है। यहां सुबह बनारस तो शाम की अवध है, यहां की राम की लीला है तो कृष्ण की रास भी है, मोदी ने कहा कि यहां IIT कानपुर है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में यूपी का आगे बढ़ना जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन में, गेहूं के उत्पादन में, गन्ने के उत्पादन में, दूध के उत्पादन में, आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है। देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है। मोदी ने कहा कि नंबर 1 और नंबर 2 के बीच कई और चीजों पर भी बात होनी चाहिए। यूपी में देश के ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। यूपी के लोगों को प्रदेश को संभालने का श्रेय जाता है। योगी सरकार लगातार औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए फैसले कर रही है। अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उद्योगों को मंजूरी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी इकॉनोमी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन क्या यूपी सरकार इस लक्ष्य को महाराष्ट्र सरकार से पहले हासिल कर सकती है। योगी सरकार ने अपने सारे वादे पूरे करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कुंभ को यूनेस्को ने मानवता की अनमोल धरोहर बताया है। अगले साल होने वाला कुंभ मेला यूपी सरकार के लिए बड़ा मौका है।

pm modi

पीएम मोदी ने यूपी को 5 P का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है। अब यूपी भी Super-Hit Performance देने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। योगी जी की सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग Policies बना कर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार ने बिना बैंक गारंटी के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा चुका है। यूपी में अब रेड टेप नहीं बल्कि रेड कार्पेट है। एक जिला, एक प्रोडक्ट की योजना गेम चेंजर साबित हो रही है। खेत से बाजार की दूरी को मिटाना ही सबसे बड़ी लक्ष्य है। हमें वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग का माहौल बनाना होगा।

हमारा लक्ष्य अगले 3 साल में प्रदेश के अंदर 40 लाख रोजगार का सृजन करना : योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि इस समिट का लक्ष्य यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उभारने का है, पीएम मोदी हमें विकास के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकास की राह में आगे बढ़ाना है तो रास्ता यूपी से ही होकर जाता है। उन्होंने कहा कि इस समिट में हमारी मुख्य फोकस एग्रो, डेयरी, फूड प्रोसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े क्षेत्रों पर है। पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित किया है, प्रदेश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम किया है।

Yogi

योगी ने कहा, हमारे प्रदेश में से 10 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लखनऊ में मेट्रो चल रही है। कानपुर-मेरठ में मेट्रो का काम चल रहा है, वहीं गोरखपुर और वाराणसी में भी मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में 40 लाख रोजगारों का सृजन करना है। इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से सभी के घर में बिजली देने का काम किया जा रहा है। हमने 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है, वहीं इस कार्यक्रम में लगभग इतने ही एमओयू साइन हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी एमओयू साइन हो रहे हैं, उनकी समीक्षा मैं खुद करूंगा जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो।

समिट में बोले मुकेश अंबानी –

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि मैंने आजतक इस तरह किसी कार्यक्रम के लिए राजधानी को सजे हुए नहीं देखा। हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी को योगी आदित्यनाथ जैसा कर्मयोगी सीएम मिला है, जो विकास में आगे बढ़ेगा। अगर यूपी विकास में आगे बढ़ेगा तो कोई भी ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है।

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा जियो यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर चुका है। दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा।

वही, मुकेश अंबानी ने यहां 4 बड़े ऐलान किए। अंबानी ने कहा कि जियो अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। अगले दो महीनों में दो करोड़ जियो फोन यूपी को दिए जाएंगे। अगले तीन साल में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि गंगा हम सभी की मां है, हमारी कंपनी गंगा को साफ करने के लिए सरकार के साथ काम करना चाहती है।

हमारा ग्रुप यूपी में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क, लोजिस्टिक पार्क खोलेगा : अडानी

Adani Group
उद्योगपति गौतम अडानी ने समिट में कहा कि पीएम मोदी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात में रहते हुए कि जिसके बाद देश के कई राज्यों ने इस प्रकार के कार्यक्रम किए हैं। गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ग्रुप यूपी में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क, लोजिस्टिक पार्क खोलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारा लक्ष्य सोलर पावर स्टेशन खोलने का प्लान है, साथ ही मेट्रो बनाने और यूनिवर्सिटी बनाने में भी निवेश करेंगे। अगले 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

कई अन्य ग्रुप ने भी किए बड़े ऐलान 

आदित्य बिड़ला ग्रुप 

Aditya Birla Group

आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कार्यक्रम में कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में यूपी में बिजनेस करने को आसान बनाया जा रहा है। उन्होंने यूपी में 25000 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया।

महिंद्रा ग्रुप 

Anand Mahindra

कार्यक्रम में बोले महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा, मेरी माता जी इसी प्रदेश की हैं, यूपी को सिर्फ अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए। अगर जनसंख्या के आधार पर यूपी की तुलना किसी राज्य से नहीं की जाती है तो इसके लक्ष्य भी अलग तरीके से तय होने चाहिए। हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे।

टाटा ग्रुप 

टाटा ग्रुप के एन. चंद्रशेखरन ने कार्यक्रम में ऐलान किया है कि टाटा ग्रुप 30,000 लोगों के लिए नया कैंपस बनाएगा। इसके अलावा वाराणसी में भी जल्द ही आईटी सेंटर की शुरुआत करेंगे। मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में की। उन्होंने मॉरीश को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद किया।

इससे पहले मोदी का चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कुछ केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों ने अगुआनी की।

modi

सात कंट्री पार्टनर लेंगे भाग

कन्ट्री पार्टनर के रूप में फिनलैण्ड, नीदरलैण्ड, जापान, चेक गणराज्य, थाईलैण्ड, स्लोवाकिया तथा मारीशस के प्रतिनिधि और उद्योगपति शिरकत करेंगे। साढ़े तीन लाख करोड़ का निवेशएक हजार से ज्यादा के एमओयू पर होगा करार यूपी में निवेश के लिए और उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश अपना उद्योग लगाने के लिए समझौता पत्र भी हस्ताक्षरित किये जायेंगे।

राज्य सरकार ने उद्यमियों के हितपरक आकर्षक एवं व्यवहारिक औद्योगिक विकास नीति जारी की है। इसके साथ ही उद्यम स्थापना पर उद्योगपतियों को आवश्यक छूट और अन्य सुविधायें भी उपलब्ध कराने की प्रभावी पहल की गयी है। साढ़े तीन लाख करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है। करीब एक हजार से ज्यादा के एमओयू पर करार होने तैयारी है।

दुल्हन की तरह सजा लखनऊ

शानदार आयोजन के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां दिखाई दे रही है। बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए हैं। एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक तकरीबन 25 किलोमीटर के रास्ते को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है।

पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति भी आएंगे 

सुरक्षा व्यवस्था पर एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर वीवीआईपी सुरक्षा के साथ-साथ बड़े उद्योगपतियों के चार्टर्ड प्लेन के लिए अलग से तैयारी की जा रही है। सभी अतिथियों के मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार सुबह पहुंचने की संभावना है।

उनके मुताबिक यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में इतने बड़े समिट का आयोजित हो रहा है, जिसमें शुरुआती दिन पहले प्रधानमंत्री और दूसरे दिन राष्ट्रपति शिरकत करेंगे। ऐसे में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समिट की तैयारियों को लेकर निजी तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं ताकि राज्य में बड़ी संख्या में निवेश आ सके।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।