लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

BJP स्थापना दिवस पर PM मोदी बोले- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत हो यही देश का लक्ष्य और संकल्प है

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की यह लड़ाई लंबी है, इसमें न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है और विजयी होकर निकलना है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का लक्ष्य, मिशन और संकल्प एक है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल हो।

भाजपा आज यानि सोमवार को अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने जो समझदारी दिखाई वह अद्भुत है और रविवार रात हमें हमारी सामूहिक ताकत देखने को मिली। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है।
भारत ने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि “हमारी पार्टी का स्थापना दिवस एक ऐसे समय में आया है जब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है।”
भारत ने जिस तेजी और समग्रता के साथ कोरोना पर काम किया वह प्रशंसनीय है
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर भारत ने एक के बाद एक अनेक निर्णय किए, उन फैसलों को जमीन पर उतारने के भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने में काई कमी न रहे इसकी चिंता की। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली। भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।

कोविड-19 : पंजाब में दो और जमाती संक्रमित, निजामुद्दीन मरकज में लिया था हिस्सा

देशव्यापी लॉकडाउन के समय जनता की समझदारी अभूतपूर्व रहा 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि तमाम देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या जी-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि “130 करोड़ लोगों का इतना बड़ा देश लॉकडाउन के समय जनता ने जिस तरह की समझदारी दिखाई है, गांभीर्य दिखाया है, वो अभूतपूर्व है। कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने विशाल देश में, लोग इस तरह अनुशासन और सेवा भाव का पालन करेंगे।”
कोरोना महामारी के लड़ाई में विजयी होना ही देश का लक्ष्य है 
उन्होंने आगे कहा कि “रविवार रात को 9 बजे हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया।” उन्होंने कहा कि कोरोना की यह लड़ाई लंबी है, इसमें न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है और विजयी होकर निकलना है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का लक्ष्य, मिशन और संकल्प एक है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल हो।
भाजपा कर्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने दिए पंच-आग्रह
भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “मैं आज आपसे कुछ सुझाव पर कार्य करने का आग्रह करना चाहता हूं। इसे एक तरह से आप मेरे पंच-आग्रह मान सकते हैं।” उन्होंने कहा कि आप सबसे मेरा पहला आग्रह है कि “गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान पर ध्यान दें। दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें। तीसरा आग्रह है, धन्यवाद अभियान के लिए काम करें।”
उन्होंने आगे कहा कि “कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एक ‘आरोग्य सेतु ऐप’ विकसित किया गया है। चौथा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि “लाखों लोग पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं। पांचवां आग्रह है कि इसमें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी पीएम केयर्स फंड में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है।”
सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पूरा पालन करना अनिवार्य 
पीएम मोदी ने कहा कि “आज पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है- सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पूरा पालन करना। मुझे उम्मीद है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता खुद की रक्षा करते हुए, अपने परिवार को भी सुरक्षित करेगा और इसे देश को भी सुरक्षित करेगा। इसी सिद्धांत पर हमें चलना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।