पीएम मोदी ने किया को बाइडेन के लिए शानदार डिनर का आयोजन, द्विपक्षीय बैठक के दौरान इन मुद्दों पर करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को रात्रि भोज के लिए इनवाइट किया है। दोनों ही नेता शुक्रवार के दिन यानी कि शाम 7:30 बजे लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम मोदी के आवास पर मिलने वाले हैं साथ ही जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जो बाइडेन आज शाम दिल्ली पहुंच जाएंगे
पीएम मोदी ने किया को बाइडेन के लिए शानदार डिनर का आयोजन, द्विपक्षीय बैठक के दौरान इन मुद्दों पर करेंगे बात
Published on
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को रात्रि भोज के लिए इनवाइट किया है। दोनों ही नेता शुक्रवार के दिन यानी कि शाम 7:30 बजे लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम मोदी के आवास पर मिलने वाले हैं साथ ही जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जो बाइडेन आज शाम दिल्ली पहुंच जाएंगे और इसके बाद वह पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे साथ ही दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक भी है। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन का यह पहला भारतीय दौरा है जो बाइडेन और पीएम मोदी यह दूसरी बार स्पेशल डिनर करेंगे इससे 3 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राजकीय दौरे पर व्हाइट हाउस में खास डिनर जो बाइडेन के साथ किया था।
किन मुद्दों पर बात करेंगे पीएम मोदी और जो बाइडेन?
पीएम मोदी के अमेरिका राजकीय दौरे के दौरान जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में खास डिनर का आयोजन किया था जहां दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्तालाप हुई थी । साथ ही भारत अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीति साझेदारी को मजबूत बनाने पर जोर देने की संभावनाएं जताई गई थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाइडेन  के बीच होने वाले इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा जहां दोनों नेताओं के बीच होने वाली वार्तालाप में स्वच्छ ऊर्जा व्यापार उच्च प्रौद्योगिकी रक्षा इत्यादि जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा करने के लिए बैठक होने वाली है।  साथ ही इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की जा सकती है कि दोनों देश विश्व की कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में किस तरह का योगदान दे सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com