BREAKING NEWS

महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾दिल्ली में पानी की कमी से लोग हुए परेशान, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज इलाके का किया दौरा◾ Odisha train accident: PM मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की, मरम्मत कार्य की जानकारी ली◾ एक बार फिर NCR में बदला मौसम का मिजाज, बादल और रिमझिम बारिश से न्यूनतम तापमान में आई गिरावट◾

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर PM मोदी ने स्थगित किया UAE दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर दिया है। कोरोना के ओमीक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच यह फैसला लिया गया है। भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है।

प्रधानमंत्री का यूएई दौरा 6 जनवरी के आसपास था। मामले के जानकार लोगों ने कहा कि ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यात्रा स्थगित की गयी है और अब यह फरवरी में हो सकती है। भारत और यूएई दोनों जगह ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं।

दोनों देश अगले वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे करने जा रहे हैं और इसी पृष्ठभूमि में दौरा प्रस्तावित था। भारत और संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिहाज से बातचीत कर रहे हैं।

चुनाव से पहले विदेश यात्रा पर गए राहुल, रद्द हुई 3 जनवरी को पंजाब में होने वाली रैली

भारत और संयुक्त अरब अमीरात हाल में चार देशों के एक नये समूह में शामिल हुए जो व्यापार और निवेश से संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है। समूह के अन्य दो सदस्यों में अमेरिका और इजराइल हैं। दोनों देशों के संबंधों में 2015 में मोदी की यूएई यात्रा के बाद काफी प्रगति देखी गयी और इसे साझेदारी में नए दौर की शुरुआत के रूप में देखा गया। 

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने 2016 में भारत की यात्रा की थी। वह जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए दोबारा भारत आये थे। 

प्रधानमंत्री मोदी दुबई में आयोजित छठी ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ में भाग लेने के लिए फरवरी 2018 में पुन: यूएई गये थे। वह अगस्त 2019 में एक बार फिर यूएई गये, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया गया।