लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – दूसरों पर कीचड़ उछाना, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करना कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा दूसरों पर कीचड़ उछाकर, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करने का है जबकि देश की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा दूसरों पर कीचड़ उछाकर, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करने का है जबकि देश की जनता के विश्वास से वर्तमान सरकार बड़े और कड़े फैसले ले रही है।

प्रधानमंत्री ने बस्ती, बिलासपुर, मंदसौर, धनबाद और चित्तौड़गढ़ के पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिये संवाद में कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है। कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है ।’’

मोदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी। कांग्रेस ने पिछले चार साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदन हीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा, ‘‘ झूठी खबरें फैलाओं, उनको बार-बार ज़ोर-ज़ोर से रोज़ दोहराओं और लोगों को गुमराह करो ।’’

PM मोदी को भी परेशान कर रही है कॉल ड्रॉप की समस्या , अफसर से कहा- खोजिए समाधान

मोदी ने आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये को पूरे देश ने देखा और आज भी कांग्रेस पार्टी इसपर सवाल उठाती रहती है। कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते देश, राष्ट्र की सेना और उसके पराक्रम का भी विरोध करने लगी है ।

‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यक्रर्ताओं से अपने संवाद में उन्होंने कहा, ‘‘ देश की जनता के विश्वास से ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है ।’’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिना दृष्टिकोण वाले लोग आज मात्र एक टेलीविजन बनकर रह गए हैं जिस पर हमेशा एक कॉमेडी शो चलता रहता है।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में उनकी सरकार ने ‘सबका साथ – सबका विकास’ के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है । मोदी ने आरोप लगाया कि देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय दिवस भी मनाने से मना कर दिया था । ‘‘ हम बड़ी खुशी के साथ अपने देश के जवानों सम्मान करें और पराक्रम पर्व मनाएं ।’’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरदार वल्लभ भाई पटेल से इतनी नफरत है कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा को भी इन्होंने ‘मेड इन चाइना’ बता दिया और उसकी तुलना ‘मेड इन चाइना’ जूतों से कर दी ।

देश में सुरक्षा स्थिति का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले चार सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है ।

उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जिन कठिन और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे सुरक्षा बल देश की रखवाली करते हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ उस संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए हम देशवासियों की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं ।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की बात है तो पिछले चार वर्षों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार की नीतियों और विकास का ये असर हुआ है कि 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ आयुष्मान योजना ना केवल सफल होगी बल्कि जनहित में एक नया इतिहास रचेगी। हम हर उस असंभव कार्य को संभव करेंगे जिससे हमारे देश और देशवासियों का हित जुड़ा हो।’’

मोदी ने कहा कि भाजपा संघर्ष में तपते – तपते इतनी निखरी है। भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी है। भाजपा की सफलता दिखाती है कि कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।