BREAKING NEWS

किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾

PM मोदी बोले- अमृत काल के दौरान भारत की यात्रा में ‘‘राष्ट्रदूत’’ प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका

दुनिया भर में बसे भारतवंशियों को ‘‘राष्ट्रदूत’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अगले 25 साल के लिए देश के ‘‘अमृत काल’’ की यात्रा में प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका है। इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा, ‘‘सरकारी व्यवस्था में राजदूत होते हैं, लेकिन भारत की महान विरासत में आप (प्रवासी भारतीय) राष्ट्रदूत होते हैं।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश के ‘‘मेक इन इंडिया’’ कार्यक्रम, योग, आयुर्वेद, कुटीर उद्योगों और हस्तकला के साथ ही मोटे अनाजों के भी ‘‘राष्ट्रदूत’’ हैं।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को मोटे अनाजों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है। मोदी ने सम्मेलन में मौजूद प्रवासी भारतीयों से अपील की कि विदेश लौटते वक्त वे अपने साथ भारत के मोटे अनाज भी ले जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अगले 25 साल के लिए अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और इस यात्रा में प्रवासी भारतीयों का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा, ‘‘अपने अद्वितीय नजरिये से दुनिया की व्यवस्था तय करने में भारत की अहम भूमिका आप लोगों (प्रवासी भारतीयों) से मजबूत होगी।’’ मोदी ने यह भी कहा कि जब दुनिया के अलग-अलग देशों में सबसे लोकतांत्रिक और अनुशासित नागरिकों के रूप में भारतवंशियों की चर्चा होती है, तो ‘‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’’ (लोकतंत्र की जननी) होने का भारतीय गौरव अनेक गुना बढ़ जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवीय मूल्यों, काम को लेकर जज्बे और जरूरी ईमानदारी से लैस युवाओं की बड़ी तादाद की बदौलत भारत में दुनिया का ज्ञान केंद्र, कौशल विकास की राजधानी और विकास का वैश्विक इंजन बनने का सामर्थ्य है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में रहने वाले नौजवानों के साथ ही वे प्रवासी भारतीय युवा भी हमारी प्राथमिकताओं में शुमार हैं जो भारत से जुड़े हैं। विदेश में जन्मे युवाओं को भारत को जानने-समझने के कई अवसर दिए जा रहे हैं जिससे उनमें देश को लेकर उत्साह और उत्सुकता बढ़ रही है।’’

मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लोगों को बंधु-बांधव मानने वाली भारतीय विचारधारा की बुनियाद पर पूर्वजों ने देश के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था। उन्होंने कहा कि देश के पुरखों ने साबित कर दिखाया था कि असीम लगने वाले समुद्रों को पार किया जा सकता है और अलग-अलग सभ्यताओं के लोगों से कारोबारी संबंध स्थापित कर साझी समृद्धि के द्वार खोले जा सकते हैं। मोदी ने प्रवासी भारतीयों से अनुरोध किया कि वे सात समुंदर पार गए अपने पुरखों के संघर्ष और उपलब्धियों के इतिहास का लिखित या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये दस्तावेजीकरण करें ताकि उनकी थाती को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके।