प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार देर रात अचानक नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया तो कांग्रेस ने हमलावर होते हुए कहा कि काश, पीएम ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में किसी अस्पताल का दौरा किया होता। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस की इस प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा कि न कट न कमीशन कांग्रेस के नेताओं की यही है डिप्रेशन।
पीएम के संसद भवन के निर्माण स्थल के दौरे पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि "न कट न कमीशन कांग्रेस के नेताओं की यही है डिप्रेशन। इनको लगता था कि कोई चीज़ हो तो उसमें कट और कमीशन मिलना चाहिए। जबतक कट और कमीशन नहीं मिलता ये प्रोजेक्ट को करेक्ट नहीं कहते।
सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप, कई नेता बोले- पार्टी की राजनीति के लिए घातक है फैसला
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसपर कांग्रेस ने कहा कि काश, पीएम ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में किसी अस्पताल का दौरा किया होता जब लोग अपनों की जान बचाने के लिए जूझ रहे थे।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'तीन महीने पहले (दूसरी लहर) जब लोग अपने प्रियजनों को बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, काश, उस वक्त प्रधानमंत्री किसी अस्पताल या किसी निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा कर लेते। संसद के निर्माणाधीन स्थल के दौरे का हम समर्थन नहीं कर सकते। यह असंवेदनशील रुख है।'