बीजेपी की माने तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मे दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नंबर का मतदान होगा। उससे पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके गांव जाकर और वहां पर आदिवासियों के लिए पीटीएस मिशन के तहत 24000 करोड़ योजनाओं को शुरुआत करने का फायदा बीजेपी को मिल सकता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने आदिवासी समाज के भगवान स्वरूप बिरसा मुंडा के जरिए मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज के 47 सीटों, छत्तीसगढ़ की 17 सीटों पर और राजस्थान के 18 सीटों पर पार्टी का जीत का परिचय लहराना चाहते हैं।