प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को शुक्रवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उन्होंने संसदीय कार्यवाही तथा चर्चा के स्तर को ऊपर उठाने में अहम भूमिका निभाई है। नायडू का जन्म आज ही के दिन 1949 को आंध्र प्रदेश के चावातापलेम में हुआ था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह दशकों से बेहतरीन तरीके से देश की सेवा कर रहे हैं। वह हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।’’ मोदी ने कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण के लिए उनका जुनून सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पिछले कई वर्षों में एम. वेंकैया नायडू के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला। मैंने हमेशा उनके जोश और साहस की प्रशंसा की है।’’
Birthday greetings to our respected VP Shri @MVenkaiahNaidu Garu. For decades, he has served the nation in an outstanding manner. He is an inspiration for our citizens. His passion towards agriculture, rural development and social welfare is remarkable. @VPSecretariat
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उपराष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने संसदीय कार्यवाही और चर्चा के स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं।