ED ने राहुल की गिरफ्तार का सोचा, तो भाजपा के ताबूत में आखिरी कील होगी- अभिषेक मनु सिंघवी

ED ने राहुल की गिरफ्तार का सोचा, तो भाजपा के ताबूत में आखिरी कील होगी- अभिषेक मनु सिंघवी

Published on

Abhishek Manu Singhvi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (3 अगस्त 2024) को दावा किया था कि सदन में चक्रव्यूह वाले बयान के बाद ईडी उनके यहां छापेमारी का प्लान बना रही है। इसे दावे के बाद देश भर में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर पोस्ट पर बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती है तो देश बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगा। इस बारे में कभी मत सोचना… कभी नहीं…"

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने उन्हें छापेमारी को लेकर उन्हें जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने सदन में चर्चा की मांग की थी। इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बीजेपी सरकार की ओर से राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

विपक्षी पार्टियों का केंद्र सरकार पर निशाना
इस मामले को लेकर पूरी विपक्षी पार्टी एक सुर में केंद्र सरकार पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर सरकार को बेनकाब किया इसी मंशा से उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाई जा सकती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com