Lok Sabha Election 2024 4th Phase: चौथे चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 52.60 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 4th Phase: चौथे चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 52.60 फीसदी वोटिंग
Published on

Lok Sabha Election 2024 4th Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024 4th Phase) का मतदान आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 लोकसभा क्षेत्रों में शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटें, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटें, उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, बिहार की पांच सीटें, झारखंड की चार सीटें, मध्य प्रदेश की आठ सीटें, महाराष्ट्र की 11 सीटें, ओडिशा की सभी सीटें, आठ सीटें पश्चिम बंगाल में और एक जम्मू-कश्मीर सीट पर वोटिंग हो रही है।

श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है और अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और 28 विधानसभा सीटों के लिए एक लिए मतदान हो रहे हैं । इसी के साथ ओडिशा के भी सभी विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कुल 52.60% मतदान हुआ हैं।

चौथे चरण का मतदान दोपहर 3 बजे तक

क्र.राज्यमतदान प्रतिशत दोपहर 3 बजे तक  (52.60%)
1आंध्र प्रदेश55.49%
2बिहार45.23%
3जम्मू और कश्मीर29.93%
4झारखंड56.42%
5मध्य प्रदेश59.63%
6महाराष्ट्र42.35%
7ओडिशा52.91%
8तेलंगाना52.34%
9उत्तर प्रदेश48.41%
10पश्चिम बंगाल66.05%

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com