Lok Sabha Election 2024: परिवार के सियासी जंग में फंसी है पवार की परंपरागत सीट बारामती

Lok Sabha Election 2024: परिवार के सियासी जंग में फंसी है पवार की परंपरागत सीट बारामती
Published on

Lok Sabha Election 2024: शरद पवार के लिए बारामती की सीट सबसे बड़ी सियासी जंग बनी हुई है आपको बता दें कि मौजूदा दौर में यह सीट शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के पास है और अब एनडीए की तरफ से इस सीट से अजित पवार की पत्नी मैदान में होंगी।

Highlights:

  • बारामती लोकसभा के इलाके में अजित पवार की अच्छी पकड़ है 
  • यह सीट पवार परिवार की परंपरागत सीट रही हैं
  • एनडीए ने इस सीट से अजित पवार की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है

पवार परिवार का गढ़ है बारामती सीट..

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट की बात करें तो यह सीट पवार परिवार की परंपरागत सीट रही हैं। शरद पवार पहली बार सांसद 1984 में इसी सीट से बने थे ,इसके बाद 1991 से यह सीट पवार परिवार के पास ही रही है। अजित पवार पहली बार 1991 में इस सीट से सांसद चुने गए थे। उसके बाद 2004 से इस सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने चुनाव जीता और अभी तक वो सांसद हैं। 2014 में मोदी लहर के बावजूद भी यह सीट एनसीपी के पास ही रही थीं।

क्यों बढ़ी हैं शरद पवार की इस सीट को लेकर टेंशन..

बारामती लोकसभा के इलाके में अजित पवार की अच्छी पकड़ है और अजित पवार अभी बीजेपी के साथ है यही कारण है कि शरद पवार के लिए यह सीट चुनौती बानी हुई है। एनडीए ने इस सीट से अजित पवार की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बारामती के छह विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी का कब्ज़ा है और इसी जिले से अजित पवार विधायक भी हैं और अजित पवार का अपना राजनीतिक वजूद भी है। यही कारण है कि शरद पवार इस बार पूरी ताकत लगाएं हुए हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com