Lok Saha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम अब लगभग सामने आ गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज यानी 5 जून को शाम 4:00 बजे एनडीए की बैठक हो सकती है।
लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में एनडीए करीब 291 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर आगे चल रहे हैं। देश भर में जारी मतगणना के बीच सभी राजनैतिक पार्टी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। खबर के मुताबिक, आज दिल्ली में एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हो सकती है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज एनडीए नेताओं की एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, नितीश कुमार सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में बीजेपी नेता अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में नेता आगे की रणनीति तय करेंगे। साथ ही मंत्रीमंडल के गठन को लेकर चर्चा संभव है। एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पार्टी उम्मीदवार जीतन राम मांझी को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।