Mallikarjun Kharge Himachal Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शिमला में जनसभा को करेंगे संबोधित

Mallikarjun Kharge Himachal Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शिमला में जनसभा को करेंगे संबोधित
Published on

Mallikarjun Kharge Himachal Visit: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण के मतदान  1 जून को होंगे। जिसके लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की रैलियां तय हो गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 25 मई को शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि राहुल गांधी 26 मई को ऊना और नाहन में रैली करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी 27, 28, 29 और 30 मई को शिमला, सोलन और मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। हिमाचल के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी थी। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर में अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं। एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र में कंगना रनौत और सुरेश कश्यप के लिए चुनाव प्रचार किया था।

चुनाव को लेकर सभी पार्टीया्ं अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा रही हैं। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल जानकारी देते हुए बताया कि, अगले एक सप्ताह तक पार्टी के सभी स्टार प्रचारक सभी जिलों में बड़ी चुनावी जनसभाएं करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, शशि थरुर, सचिन पायलट समेत हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला, संगठन महासचिव वेणुगोपाल, आनंद शर्मा और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत सभी 40 नेता सभी संसदीय क्षेत्रों में बड़ी रैलियां करेंगे।

CAA और 370 को लेकर PM ने विपक्ष को घेरा

आपको बात दें, एक दिन पहले 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करते विपक्ष को घेरा और कहा, आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गीयर लगाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस कह रही है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो 370 वापस लाएंगे, CAA को खत्म करेंगे। कांग्रेस के साथी तो कह रहे हैं कि हम देश के परमाणु हथियार खत्म कर देंगे।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com