Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में राहुल और प्रियंका भरेंगी हुंकार

Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में राहुल और प्रियंका भरेंगी हुंकार

Published on

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाला लोकसभा चुनाव रोचक होता जा रहा है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। अब भाजपा का हिस्सा बन चुके सिंधिया कभी राहुल गांधी और प्रियंका के करीबी हुआ करते थे। अब राहुल और प्रियंका उनके गढ़ ग्वालियर-चंबल में हुंकार भरने वाले हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं पहली बार चुनाव
राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिनमें से तीसरे चरण में नौ ससंदीय क्षेत्र मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में 7 मई को मतदान होने वाला है। इन नौ सीटों में से चार सीटें मुरैना, भिंड, ग्वालियर व गुना ऐसे क्षेत्र हैं, जो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आते हैं और इसे सिंधिया राजघराने के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। सिंधिया के इस गढ़ में भाजपा पूरा जोर लगाए हुए है। इसी के चलते राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिंड लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगी।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com