लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण हो पूरे चुके हैं। वहीं, सात चरण में होने वाले इस आम चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। बात कांग्रेस पार्टी की करें तो राहुल गाँधी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, प्रियंका गाँधी भी प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं।
खबर के मुताबिक राहुल गांधी आज आदिलाबाद और महबूबनगर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे
एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आने वाले दिनों में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल 5 और 9 मई को तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। 5 मई को वह आदिलाबाद निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्मल में और महबूबनगर क्षेत्र के अंतर्गत गडवाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। 9 मई को वह हैदराबाद के करीमनगर और सरूरनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं, पार्टी ने प्रियंका के लिए तीन सार्वजनिक बैठकें और रोड शो की योजना बनाई है। 6 मई को वह येलारेड्डी और तंदूर में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगी। उसी दिन, वह सिकंदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो में भाग लेंगी। अगले दिन, वह नरसापुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगी और सेरिलिंगमपल्ली और कुकटपल्ली में रोड शो में भाग लेंगी।
बता दें, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण 13 मई को राज्य में वोटिंग होनी है। वहीं मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, जो टीपीसीसी के अध्यक्ष भी हैं, प्रतिदिन दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित कर रहे हैं और दो रोड शो कर रहे हैं।