राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी विपक्षी दलों का एक मोर्चा बनाने के प्रयासों में लगी हैं, लेकिन उनकी ये कोशिश शुरू होने से पहले ही असफल होती नजर आ रही है। ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई। बैठक में AIMIM को निमंत्रण नहीं दिया गया, वहीं टीआरएस और आम आदमी पार्टी ने शामिल होने से इनकार कर दिया।
AIMIM को नहीं मिला निमंत्रण
ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं बुलाया गया है, अगर बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता, इसकी वजह कांग्रेस है। हमें खरी खोटी सुनाने वाली TMC बुलाती तो हम इसलिए नहीं जाते क्योंकि उन्होंने बैठक में कांग्रेस को बुलाया है।
कांग्रेस को निमंत्रण दिए जाने पर TRS को ऐतराज
वहीं टीआरएस का भी इस बैठक में शामिल न होने के कारण कांग्रेस है। केसीआर का कहना है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती। टीआरएस नेताओं का कहना है कि उनकी ओर से कांग्रेस को निमंत्रण दिए जाने पर ऐतराज जताया गया है।
टीआरएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस के साथ मंच साझा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी टीआरएस पर मुखर हमले करते रहे हैं। ऐसे में उनके साथ वह नहीं आ सकती। टीआरएस ने तो कांग्रेस पर बीजेपी के साथ ही गठजोड़ करने का आरोप लगाया है।
टीआरएस ने बयान जारी कर कहा गया है, 'तेलंगाना में हाल ही में हुई एक रैली में राहुल गांधी ने टीआरएस की सरकार की आलोचना की थी, लेकिन बीजेपी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला।' टीआरएस ने कहा कि हमारे अलावा कुछ और दल इससे दूर रह सकते हैं।
AAP का मीटिंग से इनकार
आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने भी ममता बनर्जी की मीटिंग में शामिल होने से इनकार किया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आप इस मुद्दे पर विचार करेगी। इसके अलावा बीजू जनता दल के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीदें कम हैं।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने दिल्ली में आज विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी। इस बैठक में सपा के अखिलेश यादव, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश हिस्सा लेंगे। इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, आरएलडी के जयंत चौधरी, सीपीआई के बिनॉय बिस्वास, डीएमके के टीआर बालू, शिवसेना के सुभाष देसाई, एनसी के उमर अब्दुल्ला औैर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में आ सकते हैं।
ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली पहुंचीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने के लिए कहा, जिसे उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह सक्रिय राजनीति में रहना चाहते हैं। हालांकि, शरद पवार विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे।