BREAKING NEWS

'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾

राष्ट्रपति चुनाव : विपक्षी बैठक के लिए AIMIM को निमंत्रण नहीं, AAP का आने से इनकार, TRS ने भी किया किनारा

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी विपक्षी दलों का एक मोर्चा बनाने के प्रयासों में लगी हैं, लेकिन उनकी ये कोशिश शुरू होने से पहले ही असफल होती नजर आ रही है। ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई। बैठक में AIMIM को निमंत्रण नहीं दिया गया, वहीं टीआरएस और आम आदमी पार्टी ने शामिल होने से इनकार कर दिया।

AIMIM को नहीं मिला निमंत्रण

ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं बुलाया गया है, अगर बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता, इसकी वजह कांग्रेस है। हमें खरी खोटी सुनाने वाली TMC बुलाती तो हम इसलिए नहीं जाते क्योंकि उन्होंने बैठक में कांग्रेस को बुलाया है।

कांग्रेस को निमंत्रण दिए जाने पर TRS को ऐतराज

वहीं टीआरएस का भी इस बैठक में शामिल न होने के कारण कांग्रेस है। केसीआर का कहना है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती। टीआरएस नेताओं का कहना है कि उनकी ओर से कांग्रेस को निमंत्रण दिए जाने पर ऐतराज जताया गया है। 

टीआरएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस के साथ मंच साझा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी टीआरएस पर मुखर हमले करते रहे हैं। ऐसे में उनके साथ वह नहीं आ सकती। टीआरएस ने तो कांग्रेस पर बीजेपी के साथ ही गठजोड़ करने का आरोप लगाया है।

टीआरएस ने बयान जारी कर कहा गया है, 'तेलंगाना में हाल ही में हुई एक रैली में राहुल गांधी ने टीआरएस की सरकार की आलोचना की थी, लेकिन बीजेपी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला।' टीआरएस ने कहा कि हमारे अलावा कुछ और दल इससे दूर रह सकते हैं। 

AAP का मीटिंग से इनकार

आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने भी ममता बनर्जी की मीटिंग में शामिल होने से इनकार किया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आप इस मुद्दे पर विचार करेगी। इसके अलावा बीजू जनता दल के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीदें कम हैं।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने दिल्ली में आज विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी। इस बैठक में सपा के अखिलेश यादव, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश हिस्सा लेंगे। इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, आरएलडी के जयंत चौधरी, सीपीआई के बिनॉय बिस्वास, डीएमके के टीआर बालू, शिवसेना के सुभाष देसाई, एनसी के उमर अब्दुल्ला औैर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में आ सकते हैं।

ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली पहुंचीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने के लिए कहा, जिसे उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह सक्रिय राजनीति में रहना चाहते हैं। हालांकि, शरद पवार विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे।