केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले महिला केंद्रित नारा दिया था, लेकिन जब कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं होती हैं तो वह कभी दिखाई नहीं देती हैं।
प्रमुखस्वामी महाराज के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस का हर सहयोगी दल उसे छोड़ रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उप्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका जी ने 'बेटी हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया था। लेकिन, जब कांग्रेस शासित राजस्थान और अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे अपराध होते हैं, तो वह कहीं नहीं दिखती हैं..किस बेटी के अधिकार के लिए वह आवाज उठाना चाहती हैं?”
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल न होने संबंधी सवाल पर पर ठाकुर ने कहा कि हर राजनीतिक दल एक-एक करके कांग्रेस छोड़ रहा है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कोई भी 'हाथ' (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) पकड़ने को तैयार नहीं है। जो दल कभी कांग्रेस के सहयोगी रहे हैं, वे उस पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार नहीं हैं।’’
गुजरात में 2036 में ओलंपिक आयोजित करने के भाजपा के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर खेल और युवा मामलों के मंत्री ठाकुर ने कहा, ‘‘मोदी है तो मुमकिन है।’’