BREAKING NEWS

बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾

राफेल डील पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो भड़की BJP, कहा-झूठ और मिथकों का पर्याय है पार्टी

राफेल सौदे को लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति के बाद भारत में एक बार फिर इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई। राफेल डील को लेकर फ्रांस सरकार के इस बड़े कदम के बाद कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए जेपीसी जांच की मांग की है। इस पर भड़कते बीजेपी ने हुए कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को झूठ और मिथकों का पर्याय बताते हुए कहा, कांग्रेस ने एक बार फिर झूठ बोला है। उन्होंने काह, फ्रांस में राफेल सौदे को लेकर जांच होने वाली है। यह स्वाभाविक है। किसी NGO ने फ्रांस की कोर्ट में शिकायत की थी, इस जांच को भ्रष्टाचार की नज़र से देखना ठीक नहीं है। लेकिन इसपर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं वह दुखद है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, फ्रांस की वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने रिलायंस-डसॉल्ट डील के सारे सबूत सार्वजनिक कर दिए हैं। मोदी सरकार और 'जानेमन' डील (राफेल डील) अब साफ हो गई है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब संयुक्त संसदीय समिति की जांच की अनुमति देंगे?

उन्होंने कहा, "बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार', 'देशद्रोह', 'राजकोष को नुकसान' से जुड़े 'राफेल घोटाले' का घिनौना सच आखिरकार बेनकाब हो गया है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आज सही साबित हुए हैं"

दरअसल, फ्रांस सरकार ने करीब 59,000 करोड़ रुपये की राफेल डील में जांच के आदेश दिए हैं और इसके एक फ्रांसीसी जज को नियुक्त किया गया है। फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा, इस डील को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी।

वहीं फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट का कहना है कि फ्रांसीसी जांच एजेंसी राफेल सौदे में हुई 'कथित घूस' को लेकर जारी संदेहों को दबाना चाहती है। हालांकि, दसाल्‍ट ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। भारत सरकार भी डील में किसी तरह के घोटाले का खंडन कर चुकी है।