BREAKING NEWS

नेपाल के निवेश IBN बोर्ड ने लोअर अरुण हाइडल परियोजना के लिए भारत के SVJN के साथ हस्ताक्षर किए जाने वाले परियोजना विकास समझौते को मंजूरी दी◾प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्दयता से कुचल रही है सरकार'◾नई इमारत गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ◾CM Biren Singh ने किया खुलास, सुरक्षा बलों द्वारा अब तक लगभग 30 "आतंकवादी" मारे गए◾'संविधान को दफन कर बनाया गया नया संसद भवन' - सौरभ भारद्वाज ◾'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾

देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और हमेशा खुद को कानून से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हैं। 

शेखावत ने यहां अपने बयान में कहा कि ऐसे लोग जो खुद को सिस्टम से ऊपर समझते हैं, निश्चित रूप से लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। लोकसभा के लिए राहुल गांधी की अयोग्यता पर उन्होंने कहा कि कुछ नेता, जिनके लिए गांधी परिवार कानून और संविधान से ऊपर है, सदन से उनकी अयोग्यता के फैसले पर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणी न केवल संविधान का अपमान है बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का भी अपमान है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शर्मनाक है कि राहुल गांधी अहंकार और ‘घमंड' में इस कदर डूबे हुए हैं कि उन्होंने अदालत की ओर से अवसर दिये जाने पर भी माफी मांगने का मौका नहीं लिया। उन्होंने कहा  कि अगर राहुल गांधी एक बार गलती करते तो देश उन्हें माफ कर देता, लेकिन उनका लगातार ऐसी गलतियां करना जनता के प्रति उनके अनादर का प्रदर्शन है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने महान देशभक्त वीर सावरकर का भी अपमान किया तथा इस स्वतंत्रता सेनानी और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।