राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिया हुआ भाषण कांग्रेस के लिए लगातार मुसीबतें बढ़ा रहा है। ऐसे ही आपको बता दें अब राहुल गांधी ने अपने भाषण पर सफाई पेश की है। राहुल गांधी के विदेशी बयान पर बवाल मच गया है। संसद में लगातार हो रहे हंगामे के बीच एक बड़ी खबर आई है। देखा जाए तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने बयानों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। विदेश मंत्रालय की एक बैठक में राहुल गांधी ने लंदन में दिए अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान एक शख्स के बारे में था। यह सरकार या देश के बारे में नहीं था।
राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई राहुल ने यह सफाई तब दी जब बीजेपी सांसदों ने लंदन वाले बयान का मुद्दा उठाया। इतना ही नहीं भारत की जी20 अध्यक्षता में शनिवार को विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। यहां राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। विदेश में दिए गए बयानों को लेकर भी भाजपा ने राहुल पर जमकर हमला बोला। इसके बाद ही राहुल ने अपना सफाई बयान जारी किया। आगे बता दें राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से सत्तारूढ़ बीजेपी दावा कर रही है, उस तरह से नहीं बोले। जानकारी के अनुसार बीजेपी के एक सांसद ने राहुल की टिप्पणी का विरोध किया और कहा कि बैठक इस बारे में बोलने के लिए उपयुक्त मंच नहीं है। बैठक में मौजूद कुछ अन्य सांसदों ने भी यही बात कही, जबकि विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के स्पष्टीकरण के अधिकार का समर्थन किया। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईएएम जयशंकर ने गांधी से इस मंच पर इस मामले पर बात नहीं करने के लिए भी कहा। अब देखना ये होगा की क्या अब राहुल गांधी के बयान वाला मामला शांत होता है या नहीं