Parliament Session: राहुल गांधी का सरकार पर पलटवार, अग्निवीर को बताया ‘यूज एंड थ्रो मजदूर'

Parliament Session: राहुल गांधी का सरकार पर पलटवार, अग्निवीर को बताया ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’

Parliament Session

Parliament Session: अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर को ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’ बताया। वहीं उन्होंने कहा कि कहा, अग्निवीर को प्रधानमंत्री शहीद नहीं मानते।

Highlights
. Parliament Session के दौरान राहुल गांधी का सरकार पर पलटवार
. अग्निवीर को बताया ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’
. राहुल गांधी ने सत्र के दौरान भगवान शिव का तस्वीर दिखाया
. राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर हुआ हंगामा
. NEET परीक्षा पर भी राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला

Parliament Session के दौरान राहुल गांधी का सरकार पर पलटवार

अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी(Rahul Gandhi in Parliament Session) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर को ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’ बताया। वहीं उन्होंने कहा कि कहा, अग्निवीर को प्रधानमंत्री शहीद नहीं मानते। इसके साथ ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, एक अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे ‘शहीद’ नहीं कहा गया। ‘अग्निवीर’ एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाला मजदूर है।

Lord Shiva's Image In Hand, Rahul Gandhi Launches All-Out Attack On PM Modi  In LS

राहुल गांधी ने सत्र के दौरान भगवान शिव का तस्वीर दिखाया

Parliament Session के दौरान लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया। वहीं इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताते हुए कहा, आप नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखें और नियमों का पालन करें। तस्वीर दिखाने के बाद इसपर भारी हंगामा हुआ। बाद में अध्यक्ष ओम बिरला ने नियम बताते हुए कहा, सदन में तस्वीर दिखाने का नियम नहीं है।

Parliament Session: राहुल गांधी ने अग्निवीर को बताया 'यूज एंड थ्रो मजदूर'

NEET परीक्षा पर भी राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला

NEET परीक्षा पर भी राहुल गांधी(Rahul Gandhi in Parliament Session) ने सरकार पर जमकर हमला बोला लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा, नीट परीक्षा अब प्रोफेशनल एग्जाम नहीं रहा। नीट कमर्शियल एग्जाम बन गया है। राहुल ने कहा, 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए। वहीं राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार ने रोजगार को खत्म कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने नीट पर एक दिन चर्चा की मांग की।

PM Modi hits back at LoP Rahul Gandhi in Lok Sabha: 'Calling Hindus violent  is…' | Mint

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।