दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए बैठक की। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को सभी देशवासियों का टीकाकरण करने के प्रति गंभीर हो जाना चाहिए। राहुल ने ट्विटर पर एक चार्ट शेयर किया, जिसके अनुसार देश की सिर्फ 31.19 प्रतिशत आबादी को ही टीके की दोनों खुराक दी गई है।
राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कोविड का नया स्वरूप गंभीर खतरा है। इस समय यह बहुत जरूरी है कि भारत सरकार हमारे देशवासियों को टीके की सुरक्षा प्रदान करने के लिए गंभीर हो जाए। टीकाकरण के खराब आंकड़ों को एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे लंबे समय तक नहीं छिपाया जा सकता।’’
उल्लेखनीय है कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 120.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इन सबके बीच, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमीक्रॉन’ के आने से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्होंने बचाव के उपाय करने आरंभ कर दिए हैं।New variant is a serious threat.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 27, 2021
High time GOI gets serious about providing vaccine security to our countrymen.
Bad vaccination figures can’t be hidden for long behind one man’s photo. #Omicron pic.twitter.com/3J7E8TEwXT
डब्ल्यूएचओ की एक समिति ने ‘ओमीक्रॉन’ वैरिएंट को ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है। कोरोना वायरस के इस नये वैरिएंट के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।