BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

'अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना खत्म नहीं होगा संघर्ष', लखीमपुर खीरी कांड की बरसी पर राहुल का Tweet,

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर 2021 को कांड को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में किसान एकजुट हुए तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ताधारी बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना ये संघर्ष खत्म नहीं होगा।

देशभर में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "एक साल बीत गया, लेकिन लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को इंसाफ नहीं मिला। कारण वही- हमेशा की तरह भाजपा अपराधियों को बचा रही है। जब हमने भारत जोड़ो यात्रा करने का फैसला लिया, तब हमारे लिए किसान आंदोलन एक बड़ी प्रेरणा थी।अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना ये संघर्ष खत्म नहीं होगा।

आज के दिन गई थी 8 लोगों की जान

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसान 3 अक्टूबर 2021 को तिकुनिया गांव में प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान कार से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद हुई हिंसा में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार समेत चार अन्य की मौत हुई थी। हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारी केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, जिन्हें बाद में सरकार ने वापस ले लिया था।  

इस मामले में दर्ज दो मुकदमों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष समेत 17 आरोपी जेल में हैं। इनमें से किसान पक्ष के भी चार आरोपी जेल में बंद हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस समय आरोप तय करने की कार्रवाई चल रही है। कभी सियासत का पारा बढ़ाने वाला ये कांड आज भी चर्चा में है।