शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन से रेल यात्रा हुई ठप, कई ट्रेनें रद्द

शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन से रेल यात्रा हुई ठप, कई ट्रेनें रद्द
Published on

दिल्ली के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन पिछले 23 दिनों से जारी है। किसानों की मांग है की उनके तीन साथियों को रिहा किया जाए। अपनी मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 184 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि 115 ट्रेनों के रूट को बदला गया है। ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने की वजह से यात्रियों को कई घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।

जिन ट्रेनों का रूट्स डायवर्ट करके चलाया जा रहा है, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, जम्मू मेल, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेन शामिल हैं। ट्रेन नंबर 14053/54 हिमाचल एक्सप्रेस, 11057/58 दादर एक्सप्रेस, 12919/20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 15707/08 आम्रपाती एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक रूट पर चलाया जा रहा है। आंदोलन के कारण सोनीपत जंक्शन पर बुधवार को 9 ट्रेन रद्द करनी पड़ी, जबकि 10 ट्रेनों का परिचालन लंबी दूरी के मार्गों से करना पड़ा है। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।

शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर लगातार पड़ रहा है। किसानों के आंदोलन के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक मई तक 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। किसानों के आंदोलन से दिल्ली, अंबाला डिवीजन की दर्जनों ट्रेनें कैंसिल हो रखी हैं। दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों का डायवर्ट कर दूसरे रूट से चलाया जा रहा है। इन सब कारणों से यात्री परेशान हैं। दिल्ली में यात्रियों को घंटो तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। 20 दिनों से अधिक समय से चल रहे आंदोलन की वजह से इसका असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के ट्रेन यात्रियों पर पड़ रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com