रेलवे ने की 15 राज्यों के लिए 26,281 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

रेलवे ने अब तक 1,534 टैंकरों में देश के 15 राज्यों के 39 शहरों तक 26,281 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई है।
रेलवे ने की 15 राज्यों के लिए 26,281 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति
Published on
रेलवे ने अब तक 1,534 टैंकरों में देश के 15 राज्यों के 39 शहरों तक 26,281 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई है। यह जानकारी रविवार को रेलवे ने दी। रेलवे ने बताया कि अब तक 376 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने गंतव्यों तक पहुंच चुके हैं जबकि छह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 26 टैंकरों में 483 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही हैं।
रेलवे के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए दक्षिण राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक को 3,000 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है जबकि आंध्र प्रदेश को 2,800 टन से अधिक इस जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति की गई है। रेलवे के बयान के मुताबिक रेलवे ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र तक 126 टन ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया था।
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने ट्रेनों से 15 राज्यों- उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम- तक यह राहत पहुंचाई। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र को 614 टन, उत्तर प्रदेश को करीब 3,797 टन, मध्यप्रदेश को 656 टन, दिल्ली को 5790 टन, हरियाणा को 2212 टन, राजस्थान को 98 टन, कर्नाटक को 3097 टन, उत्तराखंड को 320 टन, तमिलनाडु को 3237 टन, आंध्र प्रदेश को 2804 टन, पंजाब को 225 टन, केरल को 513 टन, तेलंगाना को 2474 टन, झारखंड को 38 टन और असम को 400 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति ट्रेन के माध्यम से की गई है।
बयान के मुताबिक रेलवे ने पश्चिम में हपा, बड़ोदा, मुंद्रा से और पूर्व में दुर्गापुर, टाटानगर, अंगुल से ऑक्सीजन लेकर उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना,पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम तक पहुंचाया और इसके लिए जटिल मार्गों पर इन ट्रेनों का परिचालन किया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com