कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने ट्रेनों से 15 राज्यों- उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम- तक यह राहत पहुंचाई। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र को 614 टन, उत्तर प्रदेश को करीब 3,797 टन, मध्यप्रदेश को 656 टन, दिल्ली को 5790 टन, हरियाणा को 2212 टन, राजस्थान को 98 टन, कर्नाटक को 3097 टन, उत्तराखंड को 320 टन, तमिलनाडु को 3237 टन, आंध्र प्रदेश को 2804 टन, पंजाब को 225 टन, केरल को 513 टन, तेलंगाना को 2474 टन, झारखंड को 38 टन और असम को 400 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति ट्रेन के माध्यम से की गई है।