Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम पूरा, आखिरी द्वार की तस्वीर आई सामने

Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम पूरा, आखिरी द्वार की तस्वीर आई सामने
Published on

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय अब करीब आ रहा है। इसको लेकर अयोध्या में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इन सबके बीच राम मंदिर में सोने से जड़े सभी 14 दरवाजों को लगाने का काम पूरा हो गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर लिखा, "भगवान श्री रामलला सरकार के गर्भगृह में स्वर्ण मंडित द्वार की स्थापना के साथ ही भूतल पर सभी 14 स्वर्ण मंडित द्वारों की स्थापना का कार्य संपन्न हुआ।"

18 जनवरी को गर्भगृह में विराजेंगे रामलला
राय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में अपने नव्य भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी, जबकि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उसे 18 जनवरी को गर्भ गृह में अपने आसन पर खड़ा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर 20 और 21 जनवरी को बंद रहेगा और लोग 23 जनवरी से फिर से भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com