Ranil Wickremesinghe: Sri Lanka के राष्ट्रपति PM Modi के शपथ

Ranil Wickremesinghe: Sri Lanka के राष्ट्रपति PM Modi के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

Ranil Wickremesinghe sri lanka

Ranil Wickremesinghe: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जो इस सप्ताहांत नयी दिल्ली में आयोजित होगा।

Highlights
. PM Modi के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति
. इस सप्ताहांत नयी दिल्ली में आयोजित होगा

Ranil Wickremesinghe होंगे शामिल

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे(Ranil Wickremesinghe) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जो इस सप्ताहांत नयी दिल्ली में आयोजित होगा। मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री(PM Modi) पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव में 293 सीट पर जीत दर्ज की है। विक्रमसिंघे ने बुधवार शाम को टेलीफोन पर मोदी को भाजपा नीत राजग की जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत भारत की जनता का मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि के प्रति विश्वास को इंगित करता है।’’

Who is Ranil Wickremesinghe, the new president of Sri Lanka? - Times of  India

Sri Lanka President Ranil Wickremesinghe

श्रीलंका के राष्ट्रपति(Ranil Wickremesinghe) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट किया, ‘‘करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका, भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने को इच्छुक है।’’ श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट किया, ‘‘करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका, भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने को इच्छुक है।’’  PM Modi's Oath Ceremony On Sunday Evening

श्रीलंकाई राष्ट्रपति कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।’’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।