S Jaishankar ने शेख हसीना,मुइज्जु संग कीं द्विपक्षीय बैठकें

S Jaishankar ने शेख हसीना, मुइज्जु और रानिल विक्रमसिंघे के साथ कीं द्विपक्षीय बैठकें

S Jaishankar: केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बैठकें कीं।

Highlights

  • जयशंकर ने की कई पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक
  • जयशंकर ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर फिर से शपथ ली
  • जयशंकर ने सबका आभार जताया

सात विदेशी नेता शपथ ग्रहण समारोह में लिया भाग

जयशंकर(S Jaishankar) ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ से भी मुलाकात की। भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात नेता रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली में आज मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु से मिलकर खुशी हुई। भारत और मालदीव के मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।’’

S Jaishankar ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर फिर से शपथ ली

जयशंकर मोदी की पूर्ववर्ती कैबिनेट में विदेश मंत्री थे। उन्होंने रविवार को केंद्रीय मंत्री के तौर पर फिर से शपथ ली। मुइज्जु के पिछले साल 17 नवंबर को मालदीव का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। ऐसा माना जाता है कि मुइज्जु का रुख चीन समर्थक है। उनके मालदीव के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के बाद से भारत और मालदीव के संबंधों में भारी तनाव पैदा हो गया है।

S Jaishankar Said Look Forward To India, Maldives, Sri Lanka, Bangladesh  Working Together Closely - Amar Ujala Hindi News Live - Jaishankar:जयशंकर ने  मालदीव, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रमुखों से की ...

S Jaishankar ने हसीना से मुलाकात को क्या कहा

जयशंकर(S Jaishankar) ने शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद अपने देश से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाए जाने की मांग की थी। इस महीने की शुरुआत में भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह आम नागरिकों को तैनात किया गया था। जयशंकर ने जयशंकर ने हसीना से मुलाकातसे मुलाकात के बाद कहा, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से आज मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत-बांग्लादेश मैत्री लगातार आगे बढ़ रही है।’’

S Jaishankar

जयशंकर का विक्रमसिंघे के साथ बैठक

जयशंकर ने विक्रमसिंघे के साथ बैठक को लेकर कहा, ‘‘आज सुबह नयी दिल्ली में मुझसे मुलाकात करने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का आभार। भारत और श्रीलंका के संबंधों में निरंतर प्रगति को पहचाना।’’ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

World Updates Wickremesinghe Meets Jaishankar, Discussion Among Leaders On  The Sidelines Of Nam Summit - Amar Ujala Hindi News Live - World  Updates:uk-सिडनी में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्साह, हजारों भारतवंशी  शरीक; Nam समिट में जयशंकर

 

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।