विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर रवाना होंगे। वह मुख्य रूप से जी7 देशों की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं। भारत को बैठक में अतिथि देश के तौर पर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्री जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन से छह मई के बीच लंदन का दौरा करेंगे। भारत को अतिथि देश के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद जयशंकर ब्रिटेन का एक द्विपक्षीय दौरा करेंगे।"
जी7 समूह के सदस्यों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं।बैठक में कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीकों के अलावा दुनिया से सामने मौजूद दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
दिल्ली में आज से 18+ उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा टीकाकरण,करीब 90 लाख लोग टीका लगवाने के लिए पात्र होंगे
