BREAKING NEWS

कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यों की बुलाई बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुटता पर होगी रणनीति तैयार◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले दर्ज, संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत ◾ अमित शाह कल करेंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गृहक्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत◾विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾

स्कूल संचालकों की मनमर्जी होगी बंद

भोपाल : प्रदेश में महंगी दामों पर पुस्तकें और यूनिफार्म खरीदने के लिए अभिभावकों पर जबरन दबाव बनाने वाले प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से मनमानी करने वाले स्कूलों की सूची मांगी है। यह सूची केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों यह भी कहा है कि विद्यार्थियों को ठग रहे स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि विभाग में बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंची हैं कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य एनसीईआरटी से संबंधित पुस्तकों के साथ अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें और अन्य सामग्री खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। 900 रुपए मूल्य तक की पुस्तकें बाजार से 4 हजार रुपए कीमत में अभिभावकों को क्रय करना पड़ रहा है।

विभाग को ढेरों शिकायतें आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने सभी कलेक्टरों को एक पत्र लिखा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को भेजे आदेश में कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी स्कूल जो केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संबंद्धता नियम व निर्देश के खिलाफ जा रहे हैं और अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें तथा अन्य सामग्री किसी विशेष दुकान से खरीदने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं,

ऐसे स्कूलों की जांच कराई जाए। तथा जांच प्रतिवेदन आवश्यक दस्तावेजों के आयुक्त लोक शिक्षण को भेजें, जिससे ऐसे स्कूलों को राज्य शासन द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त कराया जा सके। ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के लिए संबंधित मंडल या बोर्ड को लिखा जाएगा।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे