लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सात निश्चय पर हो रहा है काम

NULL

पटना : विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सारण जिला के एकमा प्रखंड के वार्ड संख्या- 18 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को देखा। मुख्यमंत्री ने पक्की गली-नाली, हर घर शौचालय, बिजली का कनेक्शन, हर घर नल का जल योजना के बारे में लोगों से जानकारी ली। वार्ड संख्या- 18 के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल के निर्माण कार्य के लिए पंपिंग सेट का उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री ने यहॉ वृक्षारोपण भी किया। गॉव भ्रमण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में 416 करोड़ रुपए की 331 योजनाओं का रिमोट के माध्यम उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय पर काम किया जा रहा है। 4 निश्चय, जिसमें हर घर तक पक्की गली-नाली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, इन पर काम किया जा रहा है और चार वर्षों के अंदर काम पूरा कर लिया जायेगा।

2017 के अंत तक हर गांव तक बिजली पहुंच गई है, जो टोले बचे हैं, इस वर्ष के अप्रैल माह तक वहां बिजली पहुंच जाएगी। इस साल के अंत तक हर इच्छुक व्यक्ति को बिजली का कनेक्शन भी मिल जाएगा। ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया गया है, जो टोले बचे रह गए हैं, उनको भी टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा। शौचालय निर्माण एक राष्ट्रीय योजना है, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बिहार भी इसमें अपना योगदान दे रहा है।

अगर खुले में शौच से मुक्ति मिल जाए और पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो जाए तो होने वाली 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। विकास के काम हो रहे हैं, सड़कों का निर्माण हो रहा है एवं पुल-पुलियों का निर्माण हो रहा है। छपरा-आरा को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण हो गया है। सिंचाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम हो रहा है।

शिक्षा एवं कल्याण पर भी काम हो रहे हैं। छपरा मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में तीसरे कृषि रोड मैप का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के द्वारा कराया गया। हम सरजमीं पर जाकर विकास कार्यों को देखते हैं, निश्चय यात्रा एवं विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान लगभग 50 से 55 वार्ड गए, वहां के लोगों से मिले और गांव के लोग प्रसन्न नजर आए।

अब शराबबंदी के बाद हुई बचत से लोग अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर रहे हैं लेकिन दो नंबरी लोग अब भी इस गलत धंधे में लिप्त हैं, उनसे सचेत रहना है। हाल ही में रोहतास में 4 और वैशाली में 3 लोग जहरीली शराब पीने से मौत के शिकार हो गए थे। आप महिलाएं, लोगों को समझाइए कि दो नंबरी धंधेबाजों से बचें, नहीं तो जहरीली शराब पिलाकर वो तुम्हें मार देगा। इसके लिए तंत्र को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके साथ-साथ सामाजिक कुरीतियां बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया गया है। लोक संवाद के कार्यक्रम में एक महिला ने मुझसे कहा था कि शराबबंदी का असर बहुत बढ़िया है, अब दहेज प्रथा को भी बंद कीजिए। मुझे यह ठीक लगा और दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ सशक्त अभियान चलाने का निर्णय किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री का पुष्प-गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।

जीविका की दीदियों ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ गीत प्रस्तुत किया। जीविका की एक दीदी ममता देवी ने समाज सुधार के इन कामों से होने वाले फायदों पर आपबीती सुनाई। मुख्यमंत्री ने जीविका की दीदियों को शराबबंदी, शौचालय निर्माण जैसे सामाजिक काम में योगदान देने के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, विधायक मनोरंजन सिंह,

विधायक सी.एन. गुप्ता, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान सचिव नगर विकास चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव सह जिले के प्रभारी सचिव मनीष कुमार वर्मा, सचिव ग्रामीण कार्य एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय सहित अन्य वरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।