Sheopur Boat Accident: मध्यप्रदेश के श्योरपुर जिले में हुआ दर्दनाक हादसा। मानपुर थाना इलाके के सरोदा गांव के पास यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में पलट गई। इस बड़े हादसे में सात लोगों की मृत्यु हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बचावदल मौके पर पहुंचा। लोगों के शव को नदी से बाहर निकाला गया। जिसमें एक बच्चे का शव भी शामिल है। नाव के पलटने से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि अचानक तेज आंधी के वजह से नाव पलटी है। घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुख जताया।
Highlights
CM मोहन यादव ने जताया दुख
श्योपुर की सीप नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन से अत्यधिक पीड़ा हुई। हादसे के तत्काल बाद मौके पर कलेक्टर व एसपी पहुंच गए तथा शासन की ओर से मंत्री श्री
@PradhumanGwl
जी भी घटना स्थल पर पहुँच रहे हैं। SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन दुर्भाग्य से 7 लोगों को नहीं बचाया जा सका। दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में नाव दुर्घटना में बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।