BREAKING NEWS

भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾

शिवसेना विवाद: CJI चंद्रचूड़ को मिला विपक्ष का साथ, राष्ट्रपति से की ट्रोलर्स के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग

विपक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आग्रह किया है कि प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया में ट्रोल किए जाने को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि इस तरह की ऑनलाइन ट्रोलिंग न्याय के मामले में हस्तक्षेप करने का स्पष्ट मामला है तथा ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। 

तन्खा के इस पत्र पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी, सांसद शक्ति सिंह गोहिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, अमी याजनिक, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना (उद्धव) की प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव और जया बच्चन ने हस्ताक्षर किए हैं। इस बारे में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली पुलिस के आयुक्त से भी शिकायत की गई है। 

तन्खा ने इसी तरह की एक शिकायत भारत के महान्यायवादी से भी की है और ट्रोलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इन सांसदों ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि भारत के प्रधान न्यायाधीश को बदनाम करने का प्रयास करने वाली ‘ट्रोल आर्मी’ के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ महाराष्ट्र में राज्यपाल की भूमिका और सरकार गठन से जुड़े विषय पर सुनवाई कर रही है।

सांसदों ने कहा, ‘‘यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। इसके बावजूद ट्रोल आर्मी ने महाराष्ट्र के सत्तापक्ष के साथ सहानुभूति दिखाते हुए देश के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है। जिन शब्दों और सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है, वो निंदनीय हैं।’’ तन्खा ने महान्यायवादी से आग्रह किया है कि वह ट्रोलिंग में शामिल लोगों तथा उसे प्रोत्साहित करने वालों के नामों और विवरण के बारे में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब करे। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई का निर्देश दिया जाना चाहिए, जो लोगों को नजर आए।