लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग की हो जांच, शिवसेना सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कश्मीर में हिंदुओं की लक्षित हत्याएं किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की।

कश्मीर में लगातार हो रहीं हिन्दू लोगों की हत्याओं को लेकर देश में चिंताजनक माहौल बन गया है। आतंकियों द्वारा की जा रहीं टारगेट किलिंग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, NSA अजीत डोभाल और सुरक्षा एजेंसियों के अन्य शीर्ष अधिकारी के साथ बैठक की। इस बीच शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कश्मीर में हिंदुओं की लक्षित हत्याएं किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की। 
प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में कहा, मैं यह पत्र कश्मीर में हिंदुओं और प्रवासियों की लक्षित हत्याओं के लिए अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, हाल ही में कुलगाम में बैंक प्रबंधक विजय कुमार और स्कूल शिक्षक रजनी बाला की दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर हत्या है। इन घटनाओं से पहले, लक्षित हमलों में तीन पुलिसकर्मी और तीन नागरिक भी मारे गए थे। इन सभी घटनाओं ने हिंदू समुदाय, विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों और घाटी में रहने वाले प्रवासियों के बीच भय, भेद्यता और असुरक्षा की भावना पैदा की है। 

PAK ने आलापा कश्मीर राग.. भारत का पलटवार, पूछा- कब तय होगी देश के शर्मनाक इतिहास की जवाबदेही?

उन्होंने कहा कि मीडिया के विभिन्न वर्गों में यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री विशेष रोजगार योजना के तहत नौकरी दिए जाने के बाद घाटी में लौटे सरकारी कर्मचारी अपनी जान गंवाने के डर से कश्मीर से जम्मू स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। उनमें से सुरक्षा और सुरक्षा की कमी के कारण अपना आवास छोड़ दिया है। 
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, मेरा मानना है कि इस तरह की हत्याओं ने कश्मीर में रहने वाले हिंदुओं में भय और अनिश्चितता की भावना को बढ़ा दिया है। कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों पर इस तरह के लक्षित हमले सवाल खड़े करते हैं। कश्मीरी प्रवासियों के विकास और पुनर्वास के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। 
उन्होंने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कश्मीर में हिंदू समुदाय को तत्काल पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे एक सक्षम एजेंसी द्वारा हाल ही में लक्षित हत्याओं की जांच के आदेश दिए जाने और पीड़ितों के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी अनुरोध करती हूं, अगर पीड़ित अकेली परिवार का कमाने वाली थी। उन्होंने कहा कि घाटी में हिंदू समुदाय लंबे समय से पीड़ित है। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें पर्याप्त कल्याणकारी उपाय प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है। 
KFF ने ली बैंक मैनेजर की हत्या की जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को बैंक कर्मी विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (केएफएफ) ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है। केएफएफ ने एक पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि जो भी कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में शामिल होगा, उसका यही अंजाम होगा।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को भी एक हिंदू महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने जम्मू संभाग के सांबा जिले की अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली हिंदू शिक्षिका रजनी को कुलगाम जिले के गोपालपोरा हाई स्कूल में गोली मारी गई थी। गौरतलब है कि मई के महीने में कई घटनाएं हुई जब किसी गैर-मुस्लिम की हत्या की गयी है। 
इससे पहले बीते 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चाडूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस साल केवल मई महीने के दौरान कश्मीर में लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के 7 मामले सामने आये हैं। इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे, जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।