श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: आफताब पर लॉरेंस गैंग का खतरा, तिहाड़ जेल प्रशासन सतर्क

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: आफताब पर खतरे का पता लगने के बाद तिहाड़ जेल में आफताब की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और साथ ही पुलिस इस मामले में जांच में जुट गयी है।
Source: Google Photos
Source: Google Photos
Published on

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुडी खबर किसने पुलिस तक पहुंचाई ?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने मुंबई पुलिस को खबर दी है कि उनके गैंग के बीच एक चर्चा हुई थी जिसमें वो श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को अपने निशाने पर ले कर मारने की प्लानिंग कर रहे थे। ये खबर सामने आने के बाद जेल प्रशासन सख्ती में आ गई है और आफताब पूनावाला को जेल में सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रही है। अभी फिलहाल के लिए पुलिस ने आफताब को बैरक नंबर 4 में कैदी बना कर रखा हुआ है।

पुलिस को इस मांमले में क्या खबर मिली ?

पुलिस को ये खबर देने वाले आदमी का नाम शिवा था और उसने पुलिस को बताया की गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर और अन्य वरिष्ठ लोगों ने आफताब को निशाना बनाने की प्लानिंग कर ली है। ये खबर फिर मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस तक पहुंचाई जिसके बाद से ही आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। यहां तक की दिल्ली पुलिस आफताब के जेल में रहने की जगह भी बदलने का सोच रही है, जिससे सुरक्षा और पुख्ता हो जाए।

Source: Google Photos
Source: Google Photos

जानिए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के बारे में ?

आफताब पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की ह्त्या 18 मई 2022 को बड़ी बेरहमी से कर दी थी। पूनावाला ने शश्रद्धा का गला काट कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर के दिल्ली और उसके आस पास की जगाओं पर फेक दिए थे। लेकिन फेकने से पहले 18 दिन तक पूनावाला ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फ़्रिज में बंद करके रखा था। ये पूरा काण्ड होने के बाद जनवरी 2023 में दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ पुरे 6600 पन्नों की चार्ज शीट बनाई और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com