लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सोनभद्र हत्याकांड : पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने खत्म किया धरना

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर जबर्दस्त राजनीति हो रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा सोनभद्र में दस लोगों की हत्या के बाद परिजनों से शनिवार को आखिरकार प्रियंका गांधी ने मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के हत्याकांड के शिकार हुए पीड़ित परिवारों के 12 सदस्यों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिर्जापुर स्थित चुनार गेस्ट हाउस परिसर में मुलाकात की। प्रियंका गांधी शोकाकुल पीड़ित परिवार वालों के आंसू पोंछते और पानी पिलाते दिखीं। वह लगातार उन्हें सांत्वना दे रही थीं। 
प्रियंका ने रात चुनार गेस्ट हाउस में ही गुजारी। उन्होंने सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिले बिना लौटने के स्थानीय प्रशासन के अनुरोध को ठुकरा दिया। प्रियंका और अधिकारियों के बीच रात करीब 12:00 बजे से 1:15 बजे तक चली दूसरे दौर की बातचीत भी नाकाम रही और प्रियंका तथा उनके सैकड़ों समर्थक चुनार गेस्ट हाउस में ही डटे रहे। 
LIVE UPDATE : –

– प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
– प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं पीड़ित परिजनों से मिलना चाहती थीं, मेरा मकसद पूरा हो गया है, लेकिन न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी। प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
– वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता राजबब्बर, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, दीपेन्द्र हुड़्डा समेत 10 बड़े नेताओं को छोड़ा गया। कलेक्टर के अनुसार पहले वे सोनभद्र जाने की बात कह रहे थे इसलिए उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया। बाद में वे चुनार जाने को तैयार हुए तो उन्हें जाने दिया गया। सभी नेता चुनार के लिए हुए रवाना।
– कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सरकार ने दोषियों के साथ मिलकर साजिश रची है। उन्होंने कहा भाजपा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है। 
– सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, मुकुल वासनिक, दीपेंद्र हुड्डा और राज बब्बर समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बनारस एयरपोर्ट पर रोका गया और फिर हिरासत में ले लिया गया है।
– सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को शनिवार सुबह वाराणसी हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया । तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने टवीट कर यह जानकारी दी।
1563607583 tmc
1563606929 tmc

प्रियंका ने देर रात एक के बाद कई ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण, वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस उप महानिरीक्षक को मुझसे यह कहने के लिए भेजा कि मैं यहां पीड़ितों से मिले बगैर वापस चली जाऊं । ना मुझे हिरासत में रखने का आधार बताया गया है और ना ही कोई कागज दिए गए।” 
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि मेरे वकीलों के मुताबिक मेरी गिरफ्तारी हर तरह से गैरकानूनी है। मैंने स्पष्ट कर दिया है कि मैं किसी धारा का उल्लंघन करने नहीं बल्कि पीड़ितों से मिलने आई हूं। मैंने सरकार के दूतों से कहा है कि मैं उनसे मिले बगैर वापस नहीं जाऊंगी। 
मुख्य आरोपी का रिश्तेदार गिरफ्तार 
सोनभद्र में भूमि विवाद के मुख्य आरोपी यज्ञदत्त के रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने शनिवार को बताया कि यज्ञदत्त के निकट के रिश्तेदार कोमल को गिरफ्तार किया गया है। 
पाटिल ने बताया कि कोमल को वाराणसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वह भदोही रेलवे स्टेशन का अधीक्षक है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों ने बताया था कि हत्याकांड के समय कोमल घटनास्थल पर मौजूद था और मुख्य आरोपी की तरफ़ से उसने भी गोली चलाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।