लोकसभा में स्पीकर का चुनाव आज, सभी सांसद करेंगे वोट - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा में स्पीकर का चुनाव आज, सभी सांसद करेंगे वोट

लोकसभा  में अध्यक्ष पद के लिए आज होगी वोटिंग। एनडीए की तरफ से इस बार भी कोटा से सांसद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से के. सुरेश ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। विपक्ष के पास लोकसभा में संख्याबल नहीं है। वहीं टीएमसी की तरफ से भी कहा गया है कि इसे लेकर उनसे सलाह मशवरा नहीं हुआ। इसके बाद भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। आमतौर पर लोकसभा स्पीकर आम सहमति से चुन लिया जाता है। ऐसा तीसरी बार होगा जब लोकसभा में स्पीकर के पद के लिए वोटिंग होगी।

Highlights

  • आज लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए होगा मतदान
  • एनडीए ने ओम बिरला, वही इंडिया गठबंधन ने के. सुरेश उम्मीदवार बनाया है
  • लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसद है, तो दूसरी तरफ विपक्ष के पास 235 सांसद है

लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में एनडीए का पलड़ा भारी है। लोकसभा में फिलहाल बीजेपी के 240 सांसद हैं। टीडीपी के 16 और जेडीयू के 12 सांसद और अन्य सहयोगियों को जोड़ लिया जाए, तो एनडीए गठबंधन के पास कुल 293 सांसद हैं। इन सभी सांसदों ने शपथ भी ले ली है। यानी ये स्पीकर के लिए वोट डालने के हकदार हैं। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के पास कुल 235 सांसद हैं। इसमें 29 सांसद टीएमसी के भी हैं अन्य के खाते में 14 सांसद हैं। वहीं 7 सांसदों ने अभी तक शपथ नहीं ली है, इसमें से 3 टीएमसी और 1-1 कांग्रेस और सपा का है। ऐसे में ये सांसद भी स्पीकर के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगे। अगर टीएमसी ने साथ नहीं दिया तो इंडिया के पास केवल 204 सांसद बचेंगे। हालांकि एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है।



7 सांसदों ने अभी तक नही ली शपथ

इंडिया गठबंधन के 7 सांसदों ने अभी तक शपथ नहीं ली है, इसमें से 3 टीएमसी और 1-1 कांग्रेस और सपा का है। ऐसे में ये सांसद भी स्पीकर के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगे। अगर टीएमसी ने साथ नहीं दिया तो इंडिया के पास केवल 204 सांसद बचेंगे। हालांकि एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है।

कैसे होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव?

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम पुकारा जाएगा, जिन्होंने अब तक संसद सदस्यता की शपथ नहीं ली है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे और सभी दलों से उन्हें निर्विरोध सर्वसम्मति से चुनने की अपील करेंगे। अगर सरकार द्वारा किए गए आग्रह को स्वीकार कर विपक्ष की तरफ से के. सुरेश का नाम लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो ओम बिरला निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे। अगर विपक्ष की तरफ से अपने उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया जाएगा तो फिर सदन में चुनाव करवाया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।