पाक PM को राम माधव की चेतावनी, कहा-बेहतर होगा कि इमरान भारतीय चुनावों से दूर रहें

राम माधव ने कहा जब हम दोबारा सत्ता में आएंगे तो हमें पता है कि पड़ोसियों से कैसा बर्ताव करना है। हमें सरहद पार से किसी तरह के सुझाव की कोई जरूरत नहीं है।
पाक PM को राम माधव की चेतावनी, कहा-बेहतर होगा कि इमरान भारतीय चुनावों से दूर रहें
Published on

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि इमरान खान भारतीय चुनावों से दूर ही रहें। उन्होंने कहा कहा, 'भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा और कौन नहीं, इसका फैसला भारत के निवासी करेंगे।

हम बेहद बुद्धिमान हैं और हमें सरहद पार के लोगों से किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है। राम माधव ने कहा जब हम दोबारा सत्ता में आएंगे तो हमें पता है कि पड़ोसियों से कैसा बर्ताव करना है। हमें सरहद पार से किसी तरह के सुझाव या समाधान की कोई जरूरत नहीं है।' हाल में ही देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा इमरान खाने के इस बयान को कांग्रेस की साजिश का हिस्सा बताया था।

उन्होंने कहा था की, कांग्रेस में ऐसे कई नेता हैं जो वहां (पाकिस्तान) जाते रहते हैं और पीएम मोदी को हटाने के लिए मदद मांगते रहते हैं। हो सकता है कि इमरान खान के इस बयान के पीछे कांग्रेस का ही कोई षड्यंत्र हो। गौरतलब है की इमरान खान ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो भारत के साथ शांति वार्ता के लिए बेहतर माहौल बन सकता है।

इमरान खान ने यह भी कहा कि अगर भारत में अगर अगली सरकार विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई में बनती है तो वह राइट विंग वाली पार्टी बीजेपी से डर कर कश्मीर के मुद्दे को पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए हल करने से पीछे हट सकती है। विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत में इमरान ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकल सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com