BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

OBC वर्ग के ऐसे लोग भी केंद्र की नौकरियों में पाएंगे EWS कोटा

ईडब्लूएस आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने ईडब्लूएस कोटे में भर्तियों को लेकर डिटेल जारी की है। इसके मुताबिक भारत सरकार द्वारा जारी वैकेंसी में ओबीसी समुदाय के ऐसे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकेंगे जो राज्य की ईडब्लूएस लिस्ट में हैं, लेकिन केंद्रीय लिस्ट में नहीं हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अन्य जरूरी योग्यताओं पर खरा उतरना होगा। विभाग ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही है, जिसमें पूछा गया था कि ईडब्लूएस में 10 फीसदी आरक्षण के तहत भर्तियां कैसे होगी। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने ईडब्लूएस कोटे के क्राइटेरिया को क्वॉलीफाई करने के संबंध में पूछे गए सवालों की एक लिस्ट जारी की है। 

कई सवालों के जवाब

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ईडब्लूएस कोटे से संबंधित तमाम याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। इन याचिकाओं में ईडब्लूएस कोटे की संवैधानिकता को लेकर सवाल उठाए गए हैं। वहीं कार्मिक विभाग ने यह भी कहा है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य केंद्र सरकार के पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे, भले ही वे कहीं भी रहते हों। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी भर्ती में ईडब्लूएस कोटे की सीटें खाली रह जाती हैं तो इन्हें अगली साल इनकी वैकेंसी नहीं निकाली जाएगी। इन रिक्तियों को ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के जरिए भी भरे जाने के लगातार प्रयास होने चाहिए। अगर फिर भी यह पद खाली रह जाते हैं कि तो इन्हें अनारक्षित श्रेणी के पद मानते हुए भरा जा सकता है। हालांकि इसमें भी शर्त है कि यह देखा जाए कि ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार की अनुपलब्धता के कारण जोड़ी गई संख्या से अधिक सामान्य श्रेणी में अधिक प्रतिनिधित्व न हो। अगर इस स्थिति में आवेदनों की संख्या ज्यादा होती है तो फिर उसे उस कैटेगरी की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है, जिस कैटेगरी में संख्या कम है। 

प्रॉपर्टी, मंथली इनकम पर भी क्लैरिटी

इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी क्लैरिटी जारी की गई है। कार्मिक विभाग के मुताबिक अब आवासीय प्लॉट या फ्लैट भी ईडब्लूएस के लिए कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के तौर पर जाना जाएगा। 31 जनवरी 2019 को ईडब्लूएस भर्ती को लेकर जारी ज्ञापन में इसे शामिल नहीं किया गया था। फिलहाल 5 एकड़ या इससे ज्यादा खेत, 1000 स्क्वॉयर फीट या इससे ऊपर का आवासीय फ्लैट, नगर निगम इलाके में 100 वर्गगज या इससे अधिक जमीन या नगर निगम की सीमा से बाहर 200 वर्गगज का आवासीय प्लॉट है तो उस परिवार को ईडब्लूएस कैटेगरी में नहीं माना जाता है। कार्मिक विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि ईडब्ल्यूएस मानदंडों की योग्यता वाले परिवार में दादा-दादी, या 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भाई-बहन या बच्चे शामिल नहीं होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, जॉब के अप्लाई करने से पहले के साल की मंथली पेंशन के साथ-साथ सैलरी, कृषि, बिजनेस के साथ प्रोफेशनल इनकम को भी मंथली इनम में जोड़ा जाएगा।