भाजपा विधायक T Raja Singh ने ओवैसी पर कसा तंज, कहा...

भाजपा विधायक T Raja Singh ने ओवैसी पर कसा तंज, कहा ‘भारत में रहकर ‘जय फिलिस्तीन’ केवल मीडिया अटेंशन है’

T Raja Singh
T Raja Singh: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से शपथ लेने के बाद 'जय फिलिस्तीन' के नारे लगाये जाने पर विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने निशाना साधा है।

Highlights

  • T Raja Singh ने ओवैसी पर कसा तंज
  • ओवैसी को ‘भारत माता की जय’ बोलने में आती है शर्म- टी राजा सिंह
  • आरपी सिंह ने ओवैसी के बयान को बताया एजेंडा

T Raja Singh ने ओवैसी पर श्रद्धा निशाना

भाजपा विधायक टी राजा सिंह(T Raja Singh) ने कहा कि ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने सांसद पद की शपथ ली, लेकिन उन्होंने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय मीम, जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। ओवैसी को बताना चाहिए कि उन्हें भारत माता की जय बोलने में क्यों शर्म आती है? जिस देश में रहते हैं, यहां की राजनीति करते हैं और भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है।

फिलिस्तीन जाकर लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए- T Raja Singh

टी राजा सिंह(T Raja Singh) ने कहा, “मैं ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि आज अगर कोई जय इजराइल बोल देता तो क्या आप संसद में बैठते। आप संसद के बाहर आते हंगामा कर देते। आप कहते ये लोग फिलिस्तीन के विद्रोही हैं और इजरायल के समर्थक हैं, इस प्रकार के पुकार लगाते। अगर इतना ही फिलिस्तीन से प्यार है तो वहां जाकर लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए। मैं उनको सलाह देना चाहता हूं कि उनको वहां चले जाना चाहिए। जाकर उनको पता लगेगा कि उनके जैसे लोगों की वहां क्या हैसियत है।”

ओवैसी भड़काने और उकसाने वाली बातें करते हैं- मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी(Maulana Mufti Shahabuddin) ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन का मुद्दा संजीदा है। ओवैसी ने शपथ के दौरान ‘जय फिलिस्तीन'(Jai Palestine) का जो नारा लगाया है, उसे शरीयत और सियासत के लिहाज से सही नहीं ठहराया जा सकता। अगर उनको फिलिस्तीन की हिमायत करनी है तो वह वहां पर खाने पीने की चीजें भेजें। ऐसा न कर केवल इस तरह के बयान देकर वो देश में एक मुद्दे को खड़ा करना चाहते हैं। वो जो भी बात करते हैं, वो जज्बाती तौर पर भड़काने और उकसाने वाली होती है।



फिलिस्तीन जाकर वहां के मुसलमानों की मदद करनी चाहिए- मुफ्ती शहाबुद्दीन

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा कि वो मुसलमानों की बुनियादी तौर पर कभी मदद नहीं करते हैं। उनको कोई भी बयान सोच समझ कर देना चाहिए। इंसानी बुनियादों और इस्लामी रिश्तों की बुनियाद पर उनको फिलिस्तीन जाकर वहां के मुसलमानों की मदद करनी चाहिए। ये सब न कर केवल वो मीडिया अटेंशन चाहते हैं और मुसलमानों के जज्बात से खेलना चाहते हैं। वो फिलिस्तीन एंबेसी से चंद कदमों पर रहते हैं। इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध को आठ महीने हो गए, लेकिन ओवैसी न तो एंबेसी गए और न ही कोई हमदर्दी का इजहार किया। देश का मुसलमान उनकी हरकतों से वाकिफ हो चुका है, उनकी सियासत ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने ओवैसी के बयान को बताया एजेंडा

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ओवैसी एक एजेंडे के तहत अपना काम कर रहे हैं। ओथ टेकिंग एक पवित्र मामला था, उसमें राजनीति करना, धार्मिक मामला लाना निंदनीय है। किसी एक वोट बैंक के मद्देनजर नारा लगाया है। फिलिस्तीन भारत का मित्र देश है, अगर चर्चा करनी है तो संसद के अंदर कर लेते, इस तरह के नारे लगाना गलत है।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।