BREAKING NEWS

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾

नहीं बच पाया तन्मय, 84 घंटे बाद 400 फीट गहरे बोरवेल से निकला

मध्य प्रदेश के बैतूल में 84 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आठ साल के मासूम तन्मय को आखिरकार बोरवेल से निकाल लिया गया। पांच दिन पहले वह करीब 400 फीट गहरे बोरवेल गिर गया था। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तन्यम की मौत की खबर सुनते ही मां-बाप फूट-फूट कर रोने लगे। जमीन से लगातार निकल रहे पानी और विशाल चट्टान की वजह से उसके बचाव कार्य में जुटे कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई। अंत में आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई, लेकिन तन्यम की जान नहीं बच पाई।

4 फीट गहरा गड्ढा खोदा

मासूम तन्मय को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया। इसके बाद 12 फीट लंबी सुरंग बना कर उसे बाहर निकाला गया। हालांकि देर रात उसकी ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने की वजह से चिंता बढ़ गई थी, लेकिन जब बचाव दल उसके पास पहुंचा तो उसकी सांस चल रही थी। चूंकि 84 घंटे से अधिक समय से वह बिन कुछ खाये-पिये यहां फंसा था, इसलिए उसके स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित भी हुआ था। इसलिए उसे तत्काल बोरवेल से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान तन्मय ने दम तोड़ दिया। 

काफी चुनौतियों के बाद सफलता

सुरंग बनाने में पत्थर और जमीन से निकल रहे पानी की वजह से काफी दिक्कतें आई। रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय 39 फीट पर फंसा हुआ था। बच्चों की नॉर्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर हमने 44 फीट तक गड्ढा खोदा है। टनल बनाने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 61 जवान लगे रहे, लेकिन जमीन से निकल रहे पानी और चट्टान की वजह से रेस्क्यू करने में परेशानी हुई।

खेलते समय गिरा था तन्मय

तन्मय मंगलवार की शाम करीब पांच बजे खेल रहा था। अचानक ही वह खेल के मैदान में बने बोरवेल में गिर गया। बैतूल के जिलाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि सूचना मिलते ही तन्मय को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। करीब 84 घंटे के अथक प्रयास के बाद आखिरकार अब सफलता मिल गई। 

सलामती के लिए दुआओं का दौर

तन्मय की सलामती के लिए देश भर में दुआओं का दौर शुरू हो गया था। एक तरफ जहां उसके गांव में लोग पूजा-अर्चना कर उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं देश के अन्य हिस्सों में लोग उसे सही सलामत बाहर निकालने के लिए प्रार्थना करने लगे थे। मासूम के मां-बाप उसकी सलामती के लिए घर में पूजा-प्रार्थना कर रहे हैं। तन्मय के साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने मांडवी के गायत्री मंदिर में गायत्री मंत्र का जाप किया।