BREAKING NEWS

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾

महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाई गई थी क्षति, व्हाइट हाउस व न्यूयार्क सिटी के महापौर ने की निंदा

न्यू यॉर्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया गया था, जिसके बाद अब अमेरिका में व्हाइट हाउस और न्यू यॉर्क सिटी के महापौर ने महात्मा गांधी की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं की बुधवार को कड़ी निंदा की। अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन ज्यां पियरे ने दैनिक प्रेस सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, “महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया है और वह प्रेरणास्रोत हैं। राष्ट्रपति ने इस बारे में सीधे तौर पर कहा है। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के किसी भी कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।”

वही, देश के विभिन्न हिस्सों में हाल में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने की घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी। इन घटनाओं में से दो न्यूयार्क में हुई हैं। न्यू यॉर्क पुलिस विभाग इनमें से कम से कम एक घटना को घृणा अपराध मानकर जांच कर रहा है। इस संबंध में चल रही जांच के बाबत पूछे जाने पर पियरे ने कहा, “इस बारे में की गई जांच और कार्रवाई के लिए आपको स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी से बात करनी चाहिए।”

अगस्त में हुई थी घटना 

प्रेस सचिव ने कहा, “अमेरिका अपने भारतीय और अन्य विदेशी समकक्षों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम हिंसा की किसी भी घटना की निंदा करते हैं। हम यह इस मंच से कई बार कह चुके हैं। महात्मा गांधी प्रेरणास्रोत हैं। राष्ट्रपति ने ऐसा कई बार कहा है।” 

इस बीच न्यू यॉर्क सिटी के महापौर एरिक एडम्स कई अधिकारियों के साथ न्यू यॉर्क में स्थित गांधी की उस प्रतिमा पर गए जिसे नुकसान पहुंचाया गया था। शहर में तीन अगस्त और 16 अगस्त को गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की घटनाएं हुई थीं। रिचमंड हिल में स्थित तुलसी मंदिर का दौरा करने गए एडम्स ने संवाददाताओं से कहा, “रिचमंड हिल में घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है। न्यू यॉर्क सिटी में घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है।”