BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

सीबीएसई एग्जाम रद्द करने के फैसले का जेएनयू और जामिया की एडमिशन प्रोसेस पर नहीं पड़ेगा अधिक असर

 बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले का बहुत अधिक असर जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा क्योंकि तीनों विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय और आम्बेडकर विश्वविद्यालय अंक आधारित प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीबीएसई के मानदंडों का इंजतार कर रहे हैं।

सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हालात के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि यह फैसला विद्यार्थियों के हित में लिया गया है और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में इस संदर्भ में पशोपेश का अंत होना चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति और अकादमिक परिषद के साथ स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा की जाएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 98 प्रतिशत विद्यार्थी सीबीएसई के होते हैं। जोशी ने कहा, ‘‘योग्यता निर्धारित करने के लिए कोई रास्ता होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय समान प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) बेहतर पद्धति हो सकती है क्योंकि यह अखिल भारतीय स्तर पर होती है। डीयू योग्यता से समझौता नहीं करेगा। हम नयी परिस्थिति से तालमेल बिठाएंगे और देखेंगे कि कौन सी पद्धति विकसित की जा सकती है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि बोर्ड विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए किस तरह के मानदंड अपनाता है।’’

जोशी सीयूसीईटी समिति के सदस्य हैं जिसने अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए समान प्रवेश परीक्षा कराने पर फैसला लंबित है। डीयू की तरह 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देने वाले आम्बेडकर विश्वविद्यालय ने भी बयान में कहा, ‘‘यह समय से सरकार द्वारा लिया गया स्वागत योग्य फैसला है।’’

आम्बेडर विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘इससे विश्वविद्यालय को समय से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करने और अगले शैक्षणिक सत्र को समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी। सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे उपलब्ध कराएगा। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया योग्यता आधारित होगी जैसा पिछले शैक्षणिक सत्र तक किया गया है।’’

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई), जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा कराते हैं और उनका कहना है कि बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले से उनकी प्रवेश प्रक्रिया पर बहुत अधिक असर नहीं होगा।

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि सदी में एक बार कोविड-19 महामारी जैसी उत्पन्न स्थिति पर गौर करने के पश्चात 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर लिया गया फैसला ‘‘ व्यावहारिक और तार्किक’’ है। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। जेएमआई के मीडिया समन्वयक और जनसंपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होगा। इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति महेश वर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का असर प्रवेश प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां प्रवेश ऑनलाइन समान प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आधार पर दिया जाता है।

ममता का तीखा वार- साल के अंत तक सभी वयस्कों को टीके देने का केंद्र का दावा है महज ‘जुमला’