विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट एक्सक्लूसिव एलाइंस यानी कि इंडिया आज अपनी पहली कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक करने वाला है। जी हां यह बैठक बुधवार 13 सितंबर को होने वाली है बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की फार्मूले साथ ही अभियान चलाने को लेकर रणनीति के पर चर्चा की जाने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि बैठक शरद पवार के आवास में होगी जहां 14 नेता शामिल होंगे। इस समिति के अलग-अलग विपक्षी दलों से 14 नेताओं का गुट शाम एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे के फार्मूला को जल्द से जल्द तैयार करने की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि लोकसभा के किन सीटों पर कौन सा व्यक्ति खड़ा होने वाला है साथ ही विपक्ष के खिलाफ अपनी रणनीति लड़ने वाला है।